30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

पारो को बचाते हुए देव हुआ घायल

प्रीकैप: देव की गाड़ी से किडनैप हुई उसकी पारो।

देव संग पारो के गुरुवार एपिसोड में देव जब अपनी गाड़ी के पास आता है तब पाता है कि पारो चली गयी है। वह पारो को याद करता है और उसके प्रति अपने गलत व्यवहार पर पछतावा करता है। उसे वह सब पल याद आते हैं जब वह पारो के साथ रहा और गाड़ी में घर जाता है।

वहीं, आधा ठाकुर गाड़ी में बैठकर पारो को दिग्गी में कैद करके लेकर जा रहा है। उसकी गाड़ी सिग्नल पर रुकती है और उसी समय देव की गाड़ी भी वहीं पहुंचती है। दिग्गी में कैद पारो माता से प्रार्थना करती है कि वे जो करेंगी वह अच्छा ही करेगी।

उसी समय आधा ठाकुर की गाड़ी में माता की मूर्ति पर चढ़ी चुनरी देव के गाड़ी पर आ जाती है। देव उसे लौटाने के लिए गाड़ी से उतरकर आधा ठाकुर को देते हैं। उसी समय देव की नज़र दिग्गी से निकली साड़ी पर पड़ती है जो पारो की होती है।
उसी समय देव उस गाड़ी का पीछा करता है और गुंडे उसे भागते हए देख लेते हैं। वह चलती गाड़ी में बैठे गुंडों से लड़ता है और आख़िरकार दिग्गी खोलता है और उसे पारो मिल जाती है।

आधा ठाकुर और बाकी के गुंडे देव को मारते हैं। उनके बीच लड़ाई होती है। पारो देव को बताती है कि आधा ठाकुर ने ही उसे बेचने का सौदा किया था। यह सुनकर देव का खून खौल जाता है और वह भीषण लड़ाई करता है।

देव और पारो पुनः मिल जाते हैं। वहीं, आधा ठाकुर पीछे से देव के सिर पर हमला करता है और पारो को लेकर चला जाता है। आधा ठाकुर पारो को अपने मालिक के पास ले जाता है, जहां मंडप सजा हुआ है।

आधा का मालिक पारो से शादी रचाना चाहता है। पारो शादी करने से सख्त मना कर देती है। उसी समय आधा पारो को अपने परिवार से मिलाता है जिसे उसने कैद करके रखा है। वे उसे शादी करने के लिए धमकी देता है कि वह उसके परिवार को मार डालेगा। मजबूरी में पारो अंदर जाकर तैयार होती है और दुल्हन के जोड़े में सजती है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें