संपूर्णा 6th दिसंबर 2025 रिटन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल संपूर्णा की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां मिट्टी को अफसोस होता है कि, उसने नैना के बच्चे की जान नहीं बचाई है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत मिट्टी से होती है। जहां मिट्टी को लेकर सत्येंद्र परेशान होता है और कहता है कि किस तरह से मिट्टी ने हमेशा उसका साथ दिया है।
आकाश का प्लान हुआ फेल
सत्येंद्र को सुहाना बताती है कि, उसके सामने से जो गई है वो नैना है ना कि, मिट्टी। सत्येंद्र को पता चलता है कि, उसकी हालत बहुत ही ज्यादा सीरियस है। जिसकी वजह से कोई उसे मिल नहीं सकता है। पृथ्वी के पापा पृथ्वी पर चिल्लाते है कि आकाश डॉक्टर नहीं कातिल है और इस कातिल का सतह देना उसके लिए सही नहीं है। पृथ्वी को उसके पापा ये सब काम करने से मना करते है और अगर इस बार उसने ऐसा नहीं किया तो, वो दुनिया के सामने पृथ्वी का त्याग कर देगा। इस बीच पृथ्वी को भी ये बात समझ आ जाती है। वही आकाश का वकील आकाश को फोन करता है और उसे बुरा भला कहता है क्योंकि, आकाश ने जिस तरह की हरकत की है वो उसके केस को और भी ज्यादा बेकार बना देगा। आकाश को अपनी इस गलती का एहसास नहीं होता है और वकील वो उसे अपनी औकाद में रहने के लिए कहता है।
नैना की हुई मौत ?
मिट्टी से मिलने के लिए चिराग भी आता है और मिट्टी को नैना के बारे में पता चलता है जिसके बाद उसे बुरा लगता है कि, किस तरह इस लड़ाई को वो जीत नहीं पाई है। सत्येंद्र उसे हिम्मत देता है और चिराग को मिट्टी के पास लेकर आता है। मिट्टी को सत्येंद्र कहता है वर्दी उसने ऐसे ही नहीं पहनी है। जो भी सच होगा वो दुनिया के सामने लेकर आएगा। नैना के बेटी से सुहाना मिट्टी को मिलवाती है और मिट्टी उसे अब अपनी बेटी मानती है। जहां वो उसका नाम संपूर्णा रखती है। नैना के इस अन्याय के सत्येंद्र और मिट्टी दोनों ही सभी के सतह नैना के लिए इंसाफ मांगते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, नैना और उसके बच्चे की मौत हो जाती है। जहां मिट्टी और सभी लोग उसके लिए शांति यात्रा निकालते है। कोर्ट में आकाश के खिलाफ पृथ्वी बयान देता है। वही मिट्टी नैना के बच्चे के बारे में उसे बताती है कि, उसका बच्चा जिंदा है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

