31 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

बड़े घर की छोटी बहू 14th November 2025 रिटन अपडेट: अहाना को मिला शोटु मामा के घर का सहारा

प्रीकैप: अहाना की माँ ने पूछा कि मायके छोड़कर वह आखिर कहां जाएगी?

बड़े घर की छोटी बहू के शुक्रवार के एपिसोड में अहाना की माँ पूछती है कि आखिर क्या उसे कहि रहने की जगह मिल गयी है क्या? अहाना कहती है कि मिल गयी होती जगह तो वह अभी उससे भीख मांगते हुए गिड़गिड़ाती नहीं।

अहाना ने कहा उसे पता होना चाहिये कि उसकी बेटी कभी झूठ नहीं बोलती। अहाना अपनी माँ से विनती करती है कि उसे रहने दिया जाए वहां लेकिन उसकी माँ सख्त मना कर देती है।

अहाना की माँ कहती है कि यदि यह तेरे बाबा का घर होता तो वह रहने देती लेकिन वह खुद किसी और के सहारे रहती है। अहाना कहती है बाबा रहते तब भी वह रहने नहीं देती क्योंकि उसे डर रहता अपने समाज का।

उसकी माँ ने कहा जैसे तू रहती है समाज में ऐसे नहीं बल्कि कायदे नियम के साथ रहा जाता है। अहाना की माँ उससे विनती करती है कि वह अपने ससुराल लौट जाये। अहाना वहां साफ जाने से इनकार कर देती है कि वह अब नौकरी मिलने पर ही वापस जाएगी

अहाना की माँ कहती है कि उसे उसकी एक शर्त माननी पड़ेगी कि वह रात को कहाँ रहेगी उसका पता बताएगी क्योंकि एक बेटी होने के नाते यह उसका फ़र्ज़ है। अहाना बोलती है क्या दिन में उसे खतरा नहीं? और क्या माँ होने के नाते उसने अपनी बेटी को अपने घर रहने का फर्ज अदा किया?

उसी समय अहाना को शोटु मामा का फोन आता है जो उससे घर समेटने को बुलाते हैं। अहाना की माँ उसे उनके घर रहने को कहती है। अहाना इनकार कर देती है। वह माँ के पैर छूकर निकल जाती है।

शोटु मामा के घर पहुंचते ही वह उनके लिए खाना बनाने को कहती है लेकिन घर में सामान न होने के कारण वह बाहर जाने को कहती है। शोटु मामा पूछते हैं उससे कि वह अब कहां जाएगी? अहाना उन्हें सब सच बताती है कि उसे पति उसके साथ नहीं रहना चाहते।

अहाना कहती है कि उसके मायके यहा तक कि उसकी माँ ने उसको आसरा देने से मना कर दिया है। वह कहती है कि वह एक महिला आश्रम में रहेगी। शोटु मामा उसे ज़बरदस्ती यही रहने को कहते हैं।

शोटु मामा उसे आगे पढ़ने की नशिहत देते हैं और उसे आईएएस की परीक्षा देने की तौयारी करने को कहते हैं। वह उसे खुद पढ़ाने का प्रस्ताव रखते हैं। अहाना यह सुनकर बहुत खुश हो जाती है।

उसी समय शोटु मामा उसे बताते हैं कि जब वह युवा थे तब उन्हें उसकी सास दुर्गा से प्रेम हुआ था लेकिन उस समय दोनों ने अपने प्यार का इजहार नहीं किया था। उसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए लेकिन तब भी कुछ कुछ चीज़ें वैसी ही रहीं।

शोटु मामा ने कहा कि दुर्गा को लगता है कि लड़कियां घर के कामों के लिए बनी हैं और उसकी यह सोच बदलनी बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को पढ़ लिखकर और नौकरी करके देश की उन्नति में अपना हाथ बढ़ाना चाहिए।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें