मन सुंदर के बुधवार के एपिसोड में पूनम सुमित्रा से कहती है कि उसका पोता वारिस नहीं बल्कि लावारिस लगता है। सुमित्रा चिल्लाने लगती है तो पूनम कहती है कि आपको किसने कहा कि आप मेरी परपोती के लिए कुछ कहेंगी तो मैं सुन लुंगी।
उसने कहा बिट्टू की वजह से अगर अभी मुन्नी को चोट लग जाती तो क्या होता? मैं चुप बैठने वालों में से नहीं हूँ। सुमित्रा उसे आने का कारण पूछती है तो वह कहती है कि आज खिचड़ी है तो मायके से खिचड़ी बेटी के ससुराल आती है।
पूनम कहती है आपको कैसे पता होगा आपकी बेटी और दामाद तो खुद घर पर रहते हैं। यह सुनकर सोनी आग बबूला हो जाती है और उसे चुप रहने को कहती है। पूनम कहती है वह भी चुप नहीं बैठेगी अगर मुन्नी के साथ गलत होगा तो।
इसके बाद पूनम जूही के कमरे में जाती है और कहती है कि बिट्टू एकदम लावारिस लगता है। सोनी के मन में ख्याल आता है कि इस घर की वारिस तो मुन्नी है क्या यह बात कह दूं रतन जी से?
रत्न जब कमरे में आता है तो सोनी कहती है कि हमें मुन्नी के बारे में कुछ सोचना चाहिए। रतन कहता है कि सब बच्चों का ही तो है। सोनी कहती है मम्मी जी की बातों से लगता है कि यह सब मुन्नी का है? वह तो सब बिट्टू को देती है। रतन उसकव डांटकर चुप करवा देता है।
वहीं, सुमित्रा पूनम को निचे आते हुए देखती है और उसे गिराने का प्लान बनाती है। वह पतंग को अटका देती है और जब पूनम करीब आती है तो काट देती है जिससे पतंग जाकर पूनम के चहरे पर आ जाती है। पूनम गिरने ही वाली होती है कि बच जाती है।
पूनम देखती है आसपास तो उसे सुमित्रा नज़र आती है। जब सुमित्रा बाहर निकलती है तो पूनम कुत्ते का ऑडियो शुरू कर देती है जिसकी वजह से सुमित्रा डर जाती है और वह कीचड़ में गिरने ही वाली होती है कि पूनम आकर उसे पकड़ लेती है।
दूसरी ओर बिट्टू नहार के पास जाकर उसे अपने जैसे कुर्ता देता है पहनने को तो वह मना कर देता है। बहुत कहनने पर जब यह पहनता है तो बिट्टू उसपर जूस गिरा देता है।
वहीं, पूनम पलक को सबक सीखाने के लिए लड्डू में कुछ मिला देती है। सभी लोग उसके घर में मकर संक्रांति के लिए इकट्ठा होते हैं।
नहार कपड़े बदलकर आता है जब नीचे तो वहां राहत और स्पर्श आ जाते हैं। सुमित्रा आकर उनसे कहती है कि वह दोबारा यहां न आये क्योंकि अब राहत बीमार है तो वह मुन्नी का ध्यान कैसे देगी?
नहार उन्हें चुप करवाता है और कहता है कि उन्होंने मुन्नी का इतना ध्यान दिया है तो अब हमारी बारी है इनका ध्यान रखने की। जूही आकर कहती है कि राहत कहि नहीं जाएगी और जज्बाती होकर उसे गले लगा लेती है।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

