31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 9th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अभीरा के छिपाया अरमान से सच, टूट गया अभीरा का विश्वास

ये रिश्ता क्या कहलाता है 9th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा ने मेहर का सच छिपा लिया है जिसके बाद अब उसे हो रही है वाणी की चिंता।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां, अभीरा को औरत वादा देने को कहती है और एम्बुलेंस उसे लेकर वहां से चली जाती है।

अभीरा के सामने आया सच

अभीरा वाणी से मिलती है। जहां वाणी अभीरा को रोने से मना करती है और कहती है उसे कि, उसकी मां ने उसे बताया था कि, आज अभीरा घर आने वाली है। वाणी के लेटर अभीरा को देती है। जहां उसकी मां उसे कहती है कि, उसे माफी चाहिए अपने बेटी से क्योंकि आज वो बिना मिले उसे जा रही है। वही अरमान पूरे पार्टी में अरमान अभीरा को ढूंढ रहा होता है और अभीरा सुरेखा जी को मना रहा होता है और तभी वहां अरमान आता है और कहता है क्या क्या अभीरा को उसने देखा है क्या ? अकोई कुछ कहता नहीं है। अभीरा तभी ही पार्टी में आती है और सोचने लग जाती है कि वो मेहर को पर चिल्लाने लग जाती है और दोनों ही बाप बेटी को हैवान कहती है। अभीरा दोनों को ही कातिल कहती है और कहती है इसकी वजह से आज रजत और गरीब बच्चे का परिवार बिखर गया है। मेहर को गुस्सा आ जाता है और वो अभीरा की जान लेने की कोशिश करती है लेकिन अभीरा को सभी लोग बचा लेते है।

अभीरा की परेशानी

अभीरा का सारा सच सुनकर अरमान टूट जाता है कि उसकी वजह से एक परिवार टूट गया हुआ है। अब क्या होने वाला है ? अरमान अपनी जान लेने की कोशिश करता है। लेकिन अरमान को अभीरा संभालती है और कहती है कि, इसमें अरमान की गलती नहीं है ये सब कातिल की गलती है। अरमान की ये हालत देखकर हकीकत में अभीरा सच नहीं बताने का फैसला करती है। दूसरी तरफ अभीरा एक बच्ची से अरमान को मिलवाती है और कहती है उसकी फ्रेंड की दोस्त है। वाणी वहां अकेले थी तो लेकर आ गई। अरमान उसे पूछता है उसका नाम क्या है लेकिन वो कुछ कहती नहीं है। मित्तल साहब कहते है पार्टी से अब जाना होगा तभी मेहर पर एक वेटर ज्यूस गिरा देता है लेकिन मित्तल उसे गुस्सा कंट्रोल करने को कहता है। अभीरा ये देख लेती है। मायरा अपना कमरा तैयार करती है और कहती है आज तीनों यही सोएंगे। तब तक वाणी अंदर आती है और उसे लाइट बंद होता है। मायरा कहती है उसकी मेहनत ख़राब हो गई है।

मनीषा ने बचाई कियारा की जान

अभीर कियारा वन घर आ जाते हैं तभी वहां सुरेखा कियारा से कहती है जब उसे गहने पहने ही नहीं थे तो क्यों ? नाटक किया इसे पहले कियारा कुछ कहती तब तक मनीषा आ जाती है। मनीषा कहती है कुछ दिनों के लिए वो वहां आ गई है। अब वो कियारा का ख्याल रखेगी। सुरेखा कहती है कि हम नहीं रख रहे है क्या ? मनीषा कहती है शायद आपके मन से सच तो नहीं निकल गया है ? मनीषा जल्दी – जल्दी अभीर को समान रखने को कहती है। वही कियारा अभीर को कहती है शायद उसकी मां को पता चल गया है कि, कियारा को चाची सा चारु से कंपेयर करती है। अभीरा मायरा को वाणी को कुछ समान देने के लिए कहती है जिसे वो रात भर आराम से सो जाए। अभीरा को चिंता होती है कि कैसे वो सारा सच बताएगी अरमान को ?

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए serialboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें