ये रिश्ता क्या कहलाता है 6th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान अब मनीषा को लेकर हो गए परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां मनीषा और मनोज दोनों ही घर के बंटवारे को लेकर बात करते है लेकिन, अभीरा और अरमान को लगता है कि मनीषा और मनोज दोनों ही प्रेगनेंट है।
तान्या का झूठ
कियारा हॉस्पिटल गई होती है। जहां वो अपना ट्रीटमेंट करवाती है लेकिन, करवा नहीं पाती है क्योंकि बार – बार उसे बच्चे का डर सता रहा होता है और वो ट्रीटमेंट नहीं करती है। ऐसे में घर में अभीरा और अरमान दोनों ही मनीषा और मनोज को समझाते है कि ये होता ही रहेगा। दादी सा चारों की बातें सुन लेती है। जिसके बाद दादी सा की आवाज सुन आकर सब वहां आते है। अभीरा और अरमान कहते है चाची सा प्रेग्नेंट है। ये बात कहते ही, काजल कहती है ये मजाक नहीं था ? मतलब तू सच में प्रेग्नेंट है ? काजल को मनीषा समझाती है और कहती है वो कोई प्रेगनेंट नहीं है। वही घर में तमाशा कियारा भी देखती है। जिसके बाद, तान्या ये सारा ब्लेम अपने पर लेती है और कहती है। ये घर में जो किट मिला था वो मेरा था और मैं प्रेग्नेंट हूं। तान्या ये कि ये बात सुनकर सब उसे बधाईयां देते है और अभीरा उसकी नजर उतारती है। जिसके बाद कृष तान्या को कहता है उसने कहा था ना ? अभी उसे ये बच्चा नहीं चाहिए। संजय समझाने की कोशिश करता है लेकिन कृष उस पर भी चिल्ला देता है।
अरमान ने लिया फैसला
कृष को चिल्लाता देख अभीरा उसे तमीज से बात करने के लिए कहती है और कृष अभीरा की बहस हो जाती है जिसके बाद कृष शांत हो जाता है। काजल कीचन में खुशी से खाना बना रही होती है और खाना बनाते वक्त अभीरा वहां आती है और उसे कहती है, खुशी दुगनी हो जाती है जब अपनों के साथ उसे बाटा जाता है। काजल बंटवारे की बात निकालती है और कहती है, मां सा गई है तो अब बंटवारा होगा और इस होने से कोई रोक नहीं सकता है। विद्या अरमान से बात करती है कि काजल चाहती तो वो रोक सकती है। काजल से ये सुने के लिए उसकी आँखें तरस गई हुआ है। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। अभीरा दोनों की बातों को सुनती है और अरमान से अभीरा दूसरे बच्चे की बात करती है। लेकिन अरमान कहता है, मायरा के टाइम ही बहुत कुछ हुआ है। इसे अच्छा है कि अभी हम उसपर ध्यान दे।
मनीषा के सामने आया सच
तान्या कियारा का ध्यान रखती है और कहती है उसे चाहिए क्या ? ऐसे में कियारा बताती है कि, वो कुछ कर ही नहीं पाई और उसका बच्चा भी बिल्कुल सेफ है। जिसके बाद तान्या बहुत खुश होती है। अभीरा कियारा के कमरे में जाने की बात करती है। जहां कियारा बार – बार सोचकर परेशान होती है और तभी उसे वॉमिटिंग आती है और वो अंदर चली जाती है। कियारा का कॉल मनीषा उठा लेती है और कियारा की प्रेग्नेंसी की बात मनीषा को पता चल जाता है। मनीषा कियारा को थप्पड़ मार देती है और उस बच्चे के बाप के बारे में पूछती है। कियारा बताती है कि अभीर है इस बच्चे का बाप। ये सुनकर मनीषा का दिल टूट जाता है और वो रोड पर नंगे पैर चलते रहती है। जहां मनीषा का एक्सिडेंट होने वाला होता है और अरमान वहां आकर उसे बचा लेता है। अरमान ऐसी हालत की वजह पूछता है और मनीषा उसे सच बताती है कि कियारा बर्बाद हो गयो है। अभीर के बच्चे की मां वो बनने वाली है ये बात सुनकर उसे गुस्सा आ जाता है और उसे समझ नहीं आता है वो क्या करे ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीर कियारा को ज्यूस पीने को कहता है लेकिन वो पीती नहीं है। ऐसे में अरमान को जब पता चलता है तब अभीर और अरमान में बहस हो जाती है और अरमान अभीर पर हाथ उठा देता है। अरमान अभीरा के रिश्ते दोनों को लियर अब खराब हो जाते है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

