ये रिश्ता क्या कहलाता है 3rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, केस को लेकर अरमान और अभीरा हो चुके हैं परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान से होती है। जहां अरमान अपने केस के लिए पूरी तरह से जी जान लगा देता है। हर पल अरमान सिर्फ अपने केस के रिगार्डिंग ही काम करता है।
घर की नई परेशानी
दादी सा को अभीरा खाना खिला देती है। जिसके बाद मनीषा बीपी मशीन लेकर जा रही होती है और अभीरा उनसे पूछती है क्या हुआ है ? मनीषा बताती है कि, मनोज के पास काम ना होने के कारण अब उनका बीपी बढ़ रहा है। जिसकी वजह से उनकी तबियत खराब हो रही है। घर में डॉक्टर आते है और वो मनोज के लिए टेंशन से उन्हें दूर रखना होगा। दूसरी तरफ काजल संजय को केस लड़ने को कहती है जिसे कुछ पैसे आ जाएंगे। लेकिन, काजल को संजय कहता है उसके अब हिम्मत नहीं है ऐसा कुछ करने की। बेटे ने क्या से क्या बना दिया है मुझे। काजल कुछ कह नहीं पाती है और वो अभीरा को कहती है घर की हालत अब खराब होते जा रही है। उसे समझ नहीं आ रहा है क्या करे वो ?
कियारा को पड़ी डांट
कियारा अपने घर में पूजा करती है लेकिन, सुरेखा उसे ऐस करने से मना करती है और कहती है पूजा करनी है तो आरती भी उसे खुद गानी चाहिए। चारु थी तो वो भी ऐसा करती थी। बात – बात पर सुरेखा चारु को बीच में ले आती है। जिसके कारण कियारा हो जाती है परेशान। वही अब घर में अभीरा सबके पसंद का खाना लेकर आती है और सभी को खाने के लिए कहती है। अभीरा अरमान के लिए लेकर जाती है खाना लेकिन उसे मिलने से मना कर दिया जाता है। वही दूसरे दिन अभीरा विद्या के साथ आती है। लेकिन जिस तरह की उसकी हालत होती है विद्या अभीरा को अंदर नहीं जाने देती है। अभीरा के होने का एहसास होता है लेकिन उसे नजर नहीं आती है। विद्या हर जगह अभीरा को लेकर जाती है कि घर की परेशानी देखो दादी सा की उम्मीद को देखो जो अब सिर्फ अरमान पर टिकी हुई है और ऐसे में, उसका ये सब करना सही नहीं होगा।
अभीरा की मुश्किल
अभीरा केस जीतकर वापस घर आ रही होती है और वो अरमान को चेक देने का सोचती है लेकिन, तभी एक लेडी अभीरा से टक्करा जाती है और वो कोई और शख्स भी बल्कि अभीरा से पहले मिली हुई भी शख्स है। अभीरा को वो अपने पति का केस लड़ने को कहती है लेकिन अभीरा मना कर देती है और कहती है। अभी के लिए वो कुछ नहीं कर पाएगी लेकिन किसी वकील का नंबर वो दे सकती है। औरत बिना नंबर लिए ही चली जाती है। अभीरा को औरत की ये हरकत बहुत अजीब लगती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अभीरा और अरमान दोनों ही खुश होते है क्योंकि, अरमान केस जीत गया होता है और अरमान कहता है केस वो इसलिए जीता क्योंकि अभीरा थी साथ में। वही अभीरा को फोन आता है। जहां वो कहती है ये क्या हो गया अरमान से मुझे कुछ करना होगा ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

