31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 27th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : अभीरा ने मारा कृष को थप्पड़, फर्म को लेकर अरमान ने दी कसम

ये रिश्ता क्या कहलाता है 27th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा का गुस्सा कृष पर फूट जाता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां, अभीरा कृष के लिए सभी से पूछती है और संजय कहता है उसे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था।

अभीरा का गुस्सा

अभीरा को दादी सा कहती है कि उसे कोई गलतफहमी हो गई है। अभीरा दादी सा को कुछ भी नहीं कहती है। दूसरी तरफ, अरमान पोदार फर्म में आता है। जहां कुछ लोग कावेरी पोदार को लियर मजाक बनाते है और अरमान तभी वहां आता है। अरमान अहूजा के साथ बहस करता है। जहां अहूजा कहता है, उसे अरमान को ऑफर के बारे में सोचना चाहिए। दीवार पर पोदार फर्म की सारी चीजों को अरमान लेकर चले जाता है। जहां अरमान उसे कहता है वो अफोर्ड नहीं नहीं पाएगा उसे। अरमान हिस्से में फर्म मांगता है और अधिकार अहूजा का होगा। लेकिन इस बात के लिए अहूजा कुछ नहीं कहता है। अभीरा तान्या से पूछती है कि, क्या उसे कुछ पता है ? तान्या कुछ कहती तब तक कृष वहां आकर तान्या को मना कर देता है कुछ भी कहने से।

कृष की असलियत

अभीरा को कृष कहता है फर्म को वो चलाते – चलाते थक गया था। जिसकी वजह से उनसे बेच दिया। कृष और अभीरा में इस बात को लेकर बहस हो जाती है और तान्या याद करती है किस तरह से कृष ने उसे ये बात बताई थी और मायरा को लेकर कहा था कि, उसी जान बचाना ज्यादा जरूरी था। तान्या भी कृष पर चिल्लाती है। दूसरी तरफ, अभीरा कृष को थप्पड़ मार देती है और मायरा को लेकर सवाल जवाब करती है। कृष इस बात पर कुछ नहीं कहता है और अभीरा से थप्पड़ का बदला लेने की बात करता है। अरमान पेपर्स और कृष के सच को लेकर आता है। जहां वो पेपर कृष के मुंह पर फेंक देता है और घरवाले सारे चीजों को देखकर समझ जाते है कि, कृष जुआ खेलता है। ऐसे में, अभीरा ट्रांजिशन देखती है और अंगूठी का सच भी बता देती है। कृष की बातों को सुनकर दादी सा हैरान हो जाती है और कृष पैसे को लेकर कहता है। दादी सा कृष को कहती है कृष नहीं कर सकता है ऐसा। दादी सा कृष में बहस हो जाती है और कृष घर में सबको अपनी औकाद को बात करता है। क्योंकि, सालों तक पैसा उसे लाया है लेकिन कद्र किसने ने नहीं की है। कृष कह धक्का दादी सा को लग जाता है और दादी सा को अरमान अभीरा उठाते है। अरमान कृष पर हाथ उठाने की कोशिश करता है लेकिन काजल रोक देती है और कृष को बदले में मारती है कि क्या सच में कृष उसका ही बेटा है ? इस बीच ही, कृष अरमान से कहता है परिवार की इतनी चिंता थी तो वो सात साल तक कहां था ? ये रिश्ते कहां थे ?

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, दादी सा की तबियत खराब हो जाती है और सीढ़ी से वो गिर जाती है। दादी सा अरमान और अभीरा से कहती है फर्म परिवार की नींव है वो नहीं तो परिवार नहीं।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें