ये रिश्ता क्या कहलाता है 26th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अरमान को अभीरा किस तरह से अवॉर्ड लेने के लिए कहता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा और सारे परिवारवालों से होती है। जहां कियारा अभी भी कृष के बारे में पूछ रही होती है कि, कृष है किधर ? तान्या काम का बहाना दे देती है और विद्या कहती है अब ज्यादा देर नहीं रुक सकते है।
अभीरा का अवॉर्ड
कियारा के विदाई के वक्त सभी इमोशनल हो जाते है। वही, एक – एक कर कियारा सबसे मिलती है। दूसरी तरफ, अभीर कहता है वो कभी भी कियारा की आंखों में आंसू नहीं आने देगा। जिसके बाद कियारा घर के लिए विदा हो जाती है और तभी वहां, मनोज को बार – बार उनके एम्पलाई का फोन आता रहता है। मनोज को पता चलता है कि, कृष ने फर्म में कुछ तो गलत किया हुआ है। दूसरी तरफ अभीर और कियारा अपने घर आते है। जहां कियारा और अरमान एक – दूसरे से मजाक करते है कि वो यहां क्यों है ? अरमान कियारा से कहता है उसे संभल कर बात करने को। कियारा मायरा से भी कहती है वो बुआ सबसे पहले मायरा की है तो बुआ ही कहने के लिए। इस बीच सुरेखा कहती है कौन सा रिश्ता ज्यादा बेहतर है बाद में पता चल जाएगा। अभीरा के पास से अरमान को लेटर मिलता है। उसे पता चलता है कि, अभीरा विमेन बिजनेस ऑफ द इयर के लिए नॉमिनेट हुई है। अरमान अभीरा को वहां जाने के लिए कहता है।
कृष का सच
अभीरा मना करती है लेकिन अरमान जिद्द करके अभीरा को वहां भेज देता है। कियारा काफी ज्यादा थक जाती है और इस थकान के कारण वो नीचे नहीं जाना चाहती है। अरमान उसके लिए बहुत ही सुंदर सा गिफ्ट लेकर आता है और उसे बताता है कल्याण का सबसे खूबसूरत नेकलेस है ये। कियारा को ये नेकलेस बहुत पसंद आता है और इस बीच ही कियारा अरमान को लेकर इमोशनल हो जाती है कि, कैसे दोनों ने बचपन में एक – दूसरे का जीना हराम कर रखा था। अभीरा अवॉर्ड के लिए थोड़ा लेट होती है। जल्दी – जल्दी होने के कारण अभीरा गिरने वाली होती है। लेकिन, तब तक वहां एक और नॉमिनी अभीरा की मदद करती है और अभीरा को वो अपना बिंदी ठीक करने के लिए कहती है। अभीरा को ये अवॉर्ड मिलता है और स्टेज पर अभीरा अपने घरवालों को धन्यवाद कहती है। क्योंकि, वो नहीं होते तो अभीरा आज यहां नहीं होती। अभीरा की जिस लड़की ने मदद की थी वो अचानक से वहां से गायब हो जाती है और अभीरा उसे ढूंढने की कोशिश करती है। अरमान प्रार्थना करता है ये अवॉर्ड उसे ही मिले और अभीरा आ कर अरमान को ये अवॉर्ड देती है। जिसे अरमान अभीरा दोनों खुश हो जाते है। कृष शादी खत्म होने के बाद आता है और कियारा उसे पूछती है, कहां था वो ? कृष गुंडे के मामले को खत्म करने के लिए गया और तान्या को फर्म का सच बता देता है। घर में टेंशन का माहौल रहता है और दादी सा सबके सामने मनोज कहता है, कृष ने कुछ किया हुआ है। क्योंकि, कल से फर्म आने के लिए उसने मना कर दिया है। ये सुनकर सभी हैरान हो जाते है। अरमान को कृष का सच पता चल जाता है। तभी वहां अभीरा आती है कृष का नाम लेते हुए। जहां दादी सा अब अभीरा से जानना चाहती है क्या हुआ है ? अभीरा बताती नहीं है क्योंकि, उसे दादी सा के तबियत की चिंता है लेकिन, दादी सा अभीरा को मजबूर करती है बताने को और वो कहती है कृष ने फर्म बेच दिया है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, कृष को अभीरा थप्पड़ मारती है। जिसके बाद दादी सा की तबियत खराब हो जाती है और सीढ़ी से वो गिर जाती है। दादी सा अरमान और अभीरा से कहती है फर्म परिवार की नींव है वो नहीं तो परिवार नहीं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

