27 C
Mumbai
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026

ये रिश्ता क्या कहलाता है 23rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : अभीरा ने मनाया मायरा को, सुरेखा का फूटा गुस्सा

ये रिश्ता क्या कहलाता है 23rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों ही अब वाणी और मायरा को लेकर लेते है फैसला।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत सुरेखा से होती है। जहां, सुरेखा घर में सभी को लेकर आती है और कियारा को लेख भला बुरा कहती है कि, किस तरह से कियारा नशा करती थी और ये बात उसे छिपाई गई है।

दादी सा और सुरेखा की बहस

दादी सा कहती है उसका नाम कियारा है। ना कि नशे करने वाली। अगर सुरेखा ख्याल भी रखेगी तो, यहां के सभी लोग है जो कियारा का ख्याल रखेंगे। इसलिए उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। सुरेखा कियारा को लेकर बुरी भली बातें कहती है। जहां, अभीर भी कुछ कह नहीं पाता है। कियारा को मनीषा अंदर चलने कहती है और वो कहती है अब से वो यही रहेगी। कियारा ऐसा करने से मना कर देती है और कहती है अभीर ने उसका साथ दिया था इतनी मुश्किल वक्त में तो, मैं भी जा रही हूं। कियारा के फैसले को सभी लोग सही बताते है और सभी वहां से चले जाते है। अभीरा से अरमान सवाल जवाब करता है कि, किस तरह से वो वाणी को लेकर बात छिपा रही है। अभीरा कहती है वो लेकर बोर्डिंग स्कूल जा रही थी लेकिन बीच में ही वाणी ने अपने मम्मी – पापा के बारे में बताया और उसे डांस करना था। जिसकी वजह से उसे वो यहां लेकर आ गई थी।

अभीरा और अरमान की नाराजगी

अभीरा कहती है अरमान को उसने फोन भी किया था लेकिन अरमान ने फोन नहीं उठाया था। अरमान अभीरा की बात को सुनता है और कहता है ठीक है डांस के बाद वो चली जाएगी। मायरा अभी भी अपनी मां से नाराज रहती है जिसके लिए उसे समझ नहीं आता है वो क्या करे ? तभी अभीरा वहां जोकर बनकर आती है और मायरा को मनाती है जिसे मायरा खुश हो जाती है और कहती है अभीरा की पार्टनर मायरा की बने वाली है। घर में अरमान और अभीरा दोनों ही डांस कंपटीशन की बात घर में करते है और वाणी को यही रखने का फैसला करते है। लेकिन तब तक वाणी के स्कूल से लेटर आता है और मायरा के भी। जहां उसे पता चलता है कि, दोनों ही सलेक्ट हो गए है। विद्या इस बात को लेकर अभीरा से सवाल जवाब करती है कि अब उसे किसी एक को चुना होगा लेकिन वो किसे चुनेगी ? अभीर सुरेखा को समझाने की कोशिश करता है और सुरेखा कहती है बस वो बच्चे पर कोई खतरा नहीं आने देना चाहती है।

अभीरा हुई इमोशनल

अभीरा और अरमान घरवालों को समझाते है कि, किस तरह वाणी की मां का सपना था कि, दोनों एक दिन डांस करेंगे और इस सपने के लिए उसे अभीरा और अरमान का साथ चाहिए होगा। इस बात के लिए घर वाले भी तैयार हो जाते है। जिसके बाद राही का फोन अभीरा को आता है विडियो कॉल के जरिए राही चॉल के लिए पूछती है लेकिन, चॉल को लेकर अभीरा कहती है, अनुपमा जैसी मां जिसके पास है उसे चिंता करनी भी नहीं चाहिए सब ठीक होने वाला है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वाणी अभीरा से उसके साथ डांस करने को कहती है। जहां, अरमान वाणी को कहता है वो उसके साथ डांस करेगा। वही अरमान से अभीरा गले मिलती है और कहती है मैं उसका दिल तोड़ने वाली थी। अरमान कहता है फिर भी वाणी को बॉर्डिंग स्कूल जाना होगा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें