ये रिश्ता क्या कहलाता है 23rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, कृष की वजह से अब पूरा परिवार आने वाला है खतरे में।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा कियारा और अभीर को देखकर खुश होती है। वही, दूसरी तरफ अपनी चाची मां से कहती है, कि नए प्यार की बात ही कुछ और होती है।
मनीषा की माफी
चाची मां अभीरा से अरमान की बात करती है और कहती है अरमान के पास जाने का तेरा मन का रहा है ना ? अरमान के पास अभीरा चली जाती है। जिसके बाद अभीरा मायरा भागने दौड़ने से मना करती है। काजल का गुस्सा कृष पर फूट जाता है क्योंकि, कृष बार – बार बंटवारे की बात कर रहा होता है। संजय काजल से कहता है वो भी इस परिवार का हिस्सा नहीं है। काजल संजय को कहती है उसे तो अब कृष पर भरोसा भी नहीं है बुढ़ापे में वो साथ देगा या नहीं ? कृष को गुस्सा आ जाता है ये बात सुनकर। वही दूसरी तरफ, तान्या कृष के पैर में चोट देखती है और सभी को कहती है उसे कमरा साफ करना है तो, बाहर जाने के लिए। तान्या कृष के पैरों में दवाई लगा देती है और कहती है कि घर वालों को सच बताना चाहिए क्योंकि, कुछ ना कुछ होता रहेगा। कृष तान्या को कहता है अगर उसने पैसे नहीं दिए तो, मायरा को वो लोग किडनैप कर लेंगे। अरमान खाना खाने आता है। जहां अभीरा कहती है उसने नहीं खिलाया है इसलिए उसने नहीं खाया है। अरमान अभीरा की तारीफ करता है लेकिन मजाक भी बनाता है उसका। अरमान का मजाक बनाकर अभीरा वहां से चली जाती है। वही दूसरी तरफ कृष तान्या से कहता है वो नहीं लेना चाहता है अरमान और अभीरा से मदद बार – बार सुनाएंगे वो लोग।
कृष का गुस्सा
घर में सभी लोग एकसाथ होते है। जिसे देखकर अभीरा और अरमान इमोशनल हो जाते है। अरमान अभीरा को भी अभीर बुलाता है फोटो के लिए। वही किचन ने अभीरा सभी के साथ बटवारें के समान को हटा देती है। कियारा वहां देखती है कि, कृष वहां है। जिसकी वजह से वो अंदर बुलाती है सबको और एकसाथ सभी फोटो लेते है। अभीर इमोशनल हो जाता है बंद कमरे में क्योंकि उसे उसकी मां की याद आ रही होती है। अभीरा इस बीच ही अपने भाई को इमोशनल सपोर्ट करती है और कहती है, सबकुछ हो जाएगा। चिंता की बात नहीं है। चाची मां वहां सबके लिए कॉफी लेकर आती है। वही मायरा भी हॉट चॉकलेट लेकर आती है। अभीरा मायरा को कपड़े चेंज करने को कहती है लेकिन तब तक मायरा कहती है सबने उसे पैसे दिए है। चाची मां उसे काउंट करने को कहती है जिसे वो आइस्क्रीम पार्टी करने को कहती है। मायरा अपने पर्स में ट्रैकर को देखती हैं लेकिन अभीरा से पूछ नहीं पाती है क्योंकि, अभीरा को विद्या का फोन आ जाता है।
अरमान की कोशिश
छत से अरमान अभीरा के कमरे में जाना चाहता है और बार – बार वो अभीरा को फोन करता है लेकिन अभीरा फोन नहीं उठाती है। कृष नशे की हालत में रहता है और तान्या उसे कहती है बिजनेस में से उसने कुछ पैसे ले लिए है। लेने जाना होगा उस पैसे को। कृष जानें के लिए तैयार नहीं होता है। जिसके बाद कृष को होश में आने के लिए तान्या कृष के चेहरे पर पानी मारती है। लेकिन कृष का ये सब नाटक होता है। तान्या कृष को अकेले जाने से मना करती है और कृष ड्राइवर की बात करता है। कृष अकेले चला जाता है क्योंकि, ड्राइवर के साथ उसे जाना नहीं होता है। अरमान को चोर समझकर पुलिस वाले उसे गिरफ्तार कर लेते है और अभीरा को फोन आता है। जहां अभीरा आती है और अरमान को पहचान लेती है। लेकिन अभीरा नाटक करती है कि, अरमान बार – बार पुलिस को कहता है वो चोर नहीं है। लेकिन कोई सुनता नहीं है। अरमान चेहरे से मास्क हटा देता है जिसके बाद अभीरा उसे पहचान लेती है और अरमान अभीरा का बाहर आने पर मजाक बनाती है कि, किस तरह से उसका ये प्लान फ्लॉप हो गया है। अरमान अभीरा के लिए लाई ड्रेस को दिखता है। जिसे देखकर अभीरा बहुत खुश होती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, कृष की वजह से अरमान अब नई मुसीबत में आ जाता है। जहां दादी सा भी अरमान को कुछ करने को कहती है। वही दूसरी तरफ, अभीरा कहती है वो देगी अरमान का साथ।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

