ये रिश्ता क्या कहलाता है 21st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि, जहां अब विद्या की वजह से अभीरा हो जाती है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा को पता चलता है वाणी घर से भाग गई है और वो उसे ढूंढने के लिए चली जाती है। जिसके बाद अब अरमान को मायरा फोन करके बुलाती है। अरमान अभीरा की पूरी बात सुनता नहीं है और उसे कहता है उसे सोशल वर्क करते रहना चाहिए।
मित्तल की चाल
अभीरा हर जगह वाणी को ढूंढने की। कोशिश करती है। लेकिन उसे वो कही मिलती नहीं है। वाणी एक शख्स से अनाथालय जाने का रास्ता पूछती है और तब तक मेहर उसे देखती है। वाणी जब तक कुछ कर पाती तब तक वो वहां से चली जाती है और अभीरा की नजर उस पर जाती है। मेहर को देखकर वाणी भागने लग जाती है। जहां अभीरा देखती है कि, वाणी का एक्सिडेंट होने वाला है और वो उसे बचाने के लिए अपने जान की बाजी लगा देती है। वाणी को अभीरा बचा लेती है और वो उसे पूछती है कि वो कहां जा रही थी ? सभी लोग कार वाले के बारे में जानना चाहते थे कि आखिरकार ये था कौन ? जिसने इस तरह से कार चलाई है ? अभीरा को वाणी कहती है वो अनाथालय जा रही है क्योंकि, अभीरा की जिंदगी में जो भी परेशानी है सिर्फ और सिर्फ वाणी की वजह से है। अभीरा उसे ऐसा सोचने के लिए मना करती है और अचानक वाणी के बैग से पैसे गिर जाते है। अभीरा वाणी से पूछती है ये पैसे कहां से आए है ? वाणी कहती है उसे पैसे के बारे में कुछ भी नहीं पता है।
मेहर का डर
मेहर अभीरा पर गुस्सा करने लग जाती है कि उसकी।वजह से प्लान फेल हो गया है। घर में वाणी को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ होता है। जहां माधव विद्या से पैसे मांगता है और कहता है वाणी को ढूंढने के लिए उसे अनाथायल जाना होगा। अभीरा तब तक वाणी को लेकर आ जाती है। वाणी को अभीरा कमरे में भेज देती है। विद्या अभीरा से सवाल जवाब करती है कि वो क्यों लेकर वापस आ आ गई है ? अभीरा कहती है छोटी सी बच्ची को कुछ दिनों तक संभाल नहीं सकते हम ? दादी सा पैसे के लिए पूछती है। जहां विद्या कहती है वो पैसे उसने ही दिए थे। अभीरा को विद्या अपने रिश्ते पर ध्यान देने को कहती है वही, दादी सा भी यही बात अभीरा को कहती है। अभीरा मायरा से माफी मांगने के लिए उसके कमरे में जाती है। जहां मायरा उसकी बातों को समझती है। वही अरमान को विद्या कहती है उसे अभीरा को लेकर बात करनी है।
अभीरा हुई इमोशनल
अभीरा से अरमान बात करने आता है और वो देखता है उसके पैरों पर चोट लगी हुई है। अभीरा को वो स्पेशल जगह लेकर जाता है। जहां वो विद्या के पैसे के बारे में कहता है कि, विद्या ने सारी बात बताई है। अभीरा कहती है हम सब नाम के लिए बड़े लोग है ? जब हमारे में इंसानियत ही नहीं है ? अरमान अभीरा को समझाता है और उसके पैरों पर लगे चोट पर दवाई लगा देता है। जिसके बाद वो अभीरा मायरा और अरमान की तस्वीर को एक साथ स्काई इमेज पर दिखाता है। जिसे देखकर अभीरा इमोशनल हो जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वाणी और मायरा दोनों का डांस होता है और मायरा को मनाने के लिए अभीरा जोकर बनती है। जहां वो कहती है मम्मी को मायरा के साथ डांस करना होगा। वही विद्या भी इस चीज के लिए जवाब मांगती है वो किसे चुने वाली है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

