ये रिश्ता क्या कहलाता है 20th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि, जहां अब अभीरा मायरा के लिए प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी करती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा और अरमान दोनों ही मायरा का प्रोजेक्ट बनाने के लिए तैयार हो जाते है।
मित्तल की चाल
अभीरा से गलती से अरमान की टी शर्ट पर भी कैंची चल जाता है जिसके बाद अरमान अभीरा से नाराज हो जाता है। वही अरमान वो टीशर्ट निकाल देता है और अभीरा गलती से गिरने वाली होती है। जिसे अरमान संभाल लेता है और इस बीच ही दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। इस बीच विद्या वहां आने वाली होती है जिसकी वजह से अरमान और अभीरा वहां से उठ जाते है और अरमान अभीरा से कहता है मायरा का प्रोजेक्ट वो कर लेगा लेकिन, वाणी के पास अभीरा को सोना चाहिए। अभीरा ये बात सुन लेती है। जिसके बाद विद्या को चिंता होती रहती है कि किस तरह से दोनों का रिश्ता खराब होते जा रहा है। विद्या इस चीज के लिए वाणी को ही कसूरवार मानती है और सोचती उसका अब कुछ करना होगा।
कृष और तान्या की बहस
मेहर अभीरा की जान लेना चाहती है और मित्तल उसे समझाता है उसका ऐसा करना सही नहीं होने वाला है। क्योंकि ये केस ही रीओपन सिर्फ और सिर्फ अभीरा की वजह से हुआ है। काजल को बुरा लगता है कृष को कही नौकरी नहीं मिल रही होती है। संजय काजल से कहता है उसे वकील नहीं डांस में ही स्ट्रगल करना चाहिए़ था। कृष भी इस बीच तान्या को अपने काम के बारे में बताती है और तान्या की ये बात सुनकर कृष कहता है वो कर लेगा ये बिज़नस हालांकि ये तान्या नहीं चाहती है। जिसकी वजह से दोनों में बहस हो जाती है और तान्या अपना फैसला सुना देती है कि, कृष ये काम नहीं करेगा। मनीषा ने अभीर को खाने पर बुलाया होता है। जहां, सुरेखा नाटक करती है और कहती है सर दर्द उसे हो रहा है इसकी वजह से वो नहीं आने वाली है।
वाणी हुई लापता
घर में वाणी को लेकर टेंशन का माहौल रहता है क्योंकि हर कोई जानना चाहता है क्या वाणी घर में ही रहने वाली है ? अभीरा मायरा के साथ प्रोजेक्ट में बिजी रहती है और विद्या वाणी को देखती है कि किस तरह से वाणी को सभी की बातों का बुरा लग रहा है। विद्या जानबूझ कर वाणी को सुनाती है कि, अभीरा और अरमान का रिश्ता सिर्फ और सिर्फ उसकी वजह से खराब हो रहा है। वाणी घर से जाने का फैसला करती है। वही विद्या उसके बैग में पैसे डाल देती है। अभीरा मायरा के प्रोजेक्ट की तारीफ करती है और लिस्ट में मायरा के साथ वो वाणी का भी नाम देखती है। मनीषा तब तक अभीरा को फोन करके बताती है कि, वाणी घर से चली गई है। अभीरा वहां से वाणी को बचाने के लिए चली जाती है। जिसे देखकर मायरा को बहुत ही ज्यादा बुरा लगता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वाणी घर से भाग गई हुई होती है। जिसके बाद अभीरा उसे ढूंढने आ जाती है और वाणी मेहर को देख लेती है। वाणी की जान खतरे में आ जाती है क्योंकि मेहर उसे मारना चाहती है। वही अभीरा उसे बचाने की कोशिश करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

