ये रिश्ता क्या कहलाता है 18th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अरमान अभीरा दोनों ही परेशान हो जाते है कि, किस तरह अब दादी सा की तबियत को वो हैंडल करेंगी।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अरमान और अभीरा से होती है। जहां दोनों फैमिली का स्वागत करते है और रस्म करने के लिए कहते है लेकिन अभीरा रुकती है और कहती है अभी तो बहुत कुछ बाकी है।
सुरेखा की हुई एंट्री
अभीरा और मायरा परिवार वालों के साथ जमकर डांस करते है अभीर और कियारा के लिए। जिसके बाद दोनों बहुत खुश होते है। इस बीच ही अभीरा और अरमान के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। जहां दादी सा अभीरा को बुला लेती है और उसे कहती है कि, अभीरा का चेहरा अचानक इतना रेड कैसे हो गया है ? अरमान भी इस बात पर अभीरा को टीस करता है। कृष को कुछ गुंडे अभी भी कार में रखे रहते है को बार – बार तान्या का फोन आता है लेकिन गुंडे कृष को जाने नहीं देते है। कृष कहता है बाकी का एक करोड़ वो जल्द से जल्द दे देगा।विद्या थाल लेने बाहर आती है तब तक वो देखती है कृष उसी कार से उतरा है जिस कार वो उसने देखा था। विद्या ये देखकर हैरान हो जाती है और अंदर जाकर कृष से बात करने की कोशिश करती है।
माधव और विद्या की परेशानी
वही अभीर मनीषा को मनाना चाहता है जहां वो मनीषा के लिए अंगूठी लेकर उसे कहता है कि क्या उसे और कियारा का आशीर्वाद मिलेगा ? ऐसे में मनीषा को अभी ले लेने के लिए कहते है लेकिन काजल को देखकर मनीषा वो रिंग नीचे गिरा देती है। अभीरा उस अंगूठी को संभाल लेती है। जिसके बाद सभी लोग बहुत खुश होते है और एकसाथ जमकर डांस करते है। दादी सा अभीरा से कहती है अब सगाई की रस्म शुरू करनी चाहिए नहीं तो, लेट हो जाएगा। सभी लोग अभीर को ढूंढने लग जाते है। जहां, अभीर को लेकर कियारा डर जाती है कि कही वो चला तो नहीं गया है ? अभीरा उसे शांत करवाती है। तब तक अभीर सुरेखा जी को लेकर आता है और उन्हें देखकर सभी लोग बहुत खुश होते है। कृष से तान्या पूछती है कहां था वो इतना लेट क्यों हुआ ? कृष उसे उल्टा जवाब देता है और कहता है, सगाई नहीं हुई है ना ? तो वो लेट नहीं हुआ है। अभीरा और अरमान कियारा और अभीर के लिए हुप गेम खेलते है। जिसके बाद दोनों अंगूठी को लेकर एक दूसरे को पहनाते है। विद्या और माधव परेशान हो जाते है कि, कही किसी को ये अंगूठी के बारे में पता तो नहीं चला गया है। दादी सा और सगाई को लेकर अभीरा और अरमान खुशी से डांस करते है। लेकिन तब तक वो कृष को देखते है प्रॉपर्टी बेचने को लेकर और अरमान से अभीरा पूछती है क्या हुआ है ? अरमान बताता है स्टे ऑडर उसने हटा दिया है और घर बेच रहा है। ये सुनकर अभीरा परेशान हो जाती है। जिसके बाद अभीरा को रिपोर्ट्स आते है कि, दादी सा को फिर से हार्ट का प्रॉब्लम है। अभीरा अभी के लिए अरमान को शांत रहने के लिए कहती है। वही दोनों की सगाई होती है। जहां अभीरा को अंगूठी देखकर लगता है कि, ये वो अंगूठी नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि अभीरा और अरमान दोनों डिसाइड करते है कि वो वापस से विद्या और काजल को करने की कोशिश करेंगे जहां ये बात अरमान को सही नहीं लगता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

