ये रिश्ता क्या कहलाता है 17th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि, किस तरह अरमान वाणी को लेकर हो जाता है परेशान
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा और अरमान से होती है। जहां अरमान अब बाथ टब में वाणी और मायरा के बारे में सोचता है। वही दूसरी तरफ, अभीरा से मायरा नाराज हो जाती है। क्योंकि वाणी की वजह से अरमान और अभीरा के बीच झगड़ा हो गया था और बर्थ डे पार्ट भी खराब हो गई थी।
मित्तल की चाल
अभीरा मायरा से माफी मांगती है और कहती है इस बार वाणी की गलती नहीं है इस बार हमें वाणी को। समझना होगा। क्योंकि जो भी हुआ है। उसमें वाणी की गलती नहीं है। अरमान मित्तल के पास जाता है और उसे कहता है ये केस उसे वापस रीओपन करना है। इस बात से मित्तल को कोई भी ऐतराज नहीं होता है और वो कहता है ठीक है अरमान कर सकता है इस चीज के लिए। अरमान ये बात सुनकर बहुत हैरान हो जाता है और कहता ये बात कहकर सभी हैरान हो गए है। मित्तल कहता है हर चीज वो कर सकता है क्योंकि पहले अरमान को केस देने से मना किया गया था। लेकिन फिर भी मैने आपको दिया। अरमान ने वकालत की दुनिया में बहुत पहले ही अपना नाम बना लिया था। मेहर को बाहर ऑफिस की नौकर मुंह बंद करके रखी होती है। जिसे वो बाहर आकर सच ना बोल दे। मायरा को दादी सा पतंग के जरिए मनाती है लेकिन, मायरा मानती नहीं है। मायरा कहती है वाणी की वजह से ही ये सब हुआ है और दादी सा उसे समझाती है कि, अभीरा और अरमान अभी मुसीबत है लेकिन जैसे ही रिश्तों का धूप आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। अभीरा देखती है अरमान घर आ गया है और उसे पूछती है मित्तल के यहां क्या हुआ है ? अरमान कहता है वो तैयार है इस केस को ओपन करने के लिए अभीरा कहती है ये सब मित्तल की चाल है और कुछ भी नहीं। अरमान अभीरा के करीब नहीं जाता है और दूर ही चले जाता है। मेहर को गुस्सा शांत रखने के लिए मित्तल साहब कहते है नहीं तो सच आने में टाइम नहीं लगेगा।
मेहर का डर
कृष अरमान को तौलिया लाकर देता है और उसे कहता है, सब कुछ खराब हो गया है। अरमान उसी तौलिए से कृष का गला दबाता है और कहता है क्या कुछ उसने नहीं किया है जितने बुरे काम थे सारे काम उसने कर लिए ? कृष को बचाने के लिए तान्या आ जाती है अरमान कहता है तान्या को भी इसे छोड़ देना चाहिए। कृष ये सब में अभीरा की गलती बताता है लेकिन, अरमान कुछ भी कहने से मना करता है। मायरा अरमान से अभीरा को लेकर सवाल जवाब करती है। जहां वो कहती है अभीरा से उसे नाराज नहीं रहना चाहिए। ऐसा वो कई के रहे ? अरमान अभीरा से रिलेटेड कुछ सुनता नहीं है लेकिन, वाणी के लिए बुरा भला कहने से मना करता है। मायरा अपने पापा को गोद में लेकर सुला देती है और अभीरा वहां आकर तीनों के साथ सोती है। अगली सुबह अरमान अभीरा से बात नहीं करता है लेकिन अभीरा कहती है, कि आज मकर संक्रांति के दिन उसे मायरा के साथ होना चाहिए। मायरा का मूड ऑफ हो जाएगा अरमान बात को सुनता नहीं है और कहता है ये सब के लिए उसके पास टाइम नहीं है। मायरा दोनों की बातों को सुनती है। वही वाणी अपने मम्मी – पापा को एल करती है और प्लेट में उनका नाम लिखती है। अभीरा को आता देख को मिटाने की कोशिश करती है लेकिन अभीरा मना करती है और उसे कहती है आज मकर संक्रांति में उसके साथ ही वाणी पतंग उड़ाएगी। मायरा को इस बात से बुरा लग जाता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अरमान को डर रहता है कही अगर मित्तल गलत हुआ तो वो वाणी की मम्मी की मौत का जिम्मेदार बन जाएगा। वही अभीरा और अरमान को मित्तल के खिलाफ नया सबूत मिलता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

