ये रिश्ता क्या कहलाता है 15th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि, अभीरा और अरमान दोनों ही वाणी को लेकर हो जाते है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां, अभीरा से अरमान पूछता है वाणी कहां है ? केक नहीं खाया है उसने ? अभीरा कहती है वो ऊपर है नीचे नहीं आएगी।
कृष की चाल
अभीरा अरमान को वाणी को नीचे लाने से मना करती है। जिसके बाद अभीरा मायरा के साथ मैजिक शो शुरु करती है। वाणी के कमरे में अचानक से आग लग जाती है। जिसके बाद वाणी यही बात बताने के लिए नीचे आती है और अभीरा को ढूंढ रही होती है। कृष अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। वाणी के कमरे में आग किसी और ने नहीं बल्कि कृष ने लगाई होती है। क्योंकि, वो। चाहता था किसी भी तरह वो वाणी को नीचे लेकर आया जाए। वाणी अभीरा को सच बताने के लिए आती है लेकिन मायरा के साथ अभीरा मैजिक शो करती है। इस बीच ही वाणी पर मेहर की नजर जाती है और मेहर ये सब देखकर हैरान हो जाती है। अभीरा कोई काम से बाहर आती है और वाणी भी उसके ही पीछे चली जाती है। मैजिक बॉक्स में बड़े डिब्बे का काम होने वाला होता है और कृष यही सोच कर वाणी को बेहोश कर उस डब्बे में डाल देता है।
मेहर का डर
मेहर को वाणी से डर लगने लग जाता है। जहां, वो अपने पापा को भी कहती है कि, उसने रजत की बेटी को देखा है लेकिन मित्तल साहब उसे कहते है गलतफहमी हो गई हुई है। मेहर अपने पापा की बात को सुनती है और सोचने लग जाती है शायद उसे गलतफहमी हो गई है। कियारा खड़े होकर केक खा रही होती है और सुरेखा उसे बैठ और ज्यादा केक खाने से मना करती है। जिसके बाद मनीषा आती है और कियारा से कहती है , उसे जैसे खाना है वो वैसे खा सकती है। किसी को बीच में बोलने की जरूरत नहीं है। मैजिक शो के दौरान ही, डब्बे से वाणी निकलती है और उसे देखकर मित्तल साहब अरमान से कहते है कि उसने धोखा दिया है। अरमान को समझ नहीं आता है और वो कहता है ये अभीरा की फ्रेंड की बेटी है। मेहर इस बात को झूठ कहती है और बताती है कि, इसका नाम वाणी है और ये रजत की बेटी है। अभीरा से अरमान पूछता है लेकिन, विद्या बात काटने की कोशिश करती है। अरमान अभीरा से जवाब मांगता है और वाणी देखती है कि, मेहर मारने आ रही होती है अभीरा को लेकिन बीच में ही, मेहर के पापा आ जाते है और उसे रोक देते है। मेहर और मित्तल वहां से जाते है ये कहकर कि अरमान – अभीरा ने सही नहीं किया है। अरमान अभीरा से कमरे में पूछता है आखिरकार उसने ऐसा क्यों किया ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, अरमान अभीरा से पूछता है उसने ऐसा क्यों किया है ? क्यों धोखा दिया ? अभीरा कहती है उसने नहीं बल्कि मित्तल ने धोखा दिया है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

