ये रिश्ता क्या कहलाता है 14th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान घर में नए प्लान की शुरुआत करते है। जहां सभी एक बार फिर बच्चे बन जाएंगे।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अभीरा से होती है। जहां अभीरा अरमान सभी लोगों के सामने AI की पावर की बात करते है। वही बताते है किस तरह ये लोग फेंक वीडियो बनाकर पैसा बनाते है। अभीरा अरमान का ये वीडियो वायरल होता है और वहां के सभी लोग अभीरा और अरमान से माफी मांगते है। सभी बहुत खुश होते है कि, सच सामने आ गया।
अरमान अभीरा का रोमांस
अरमान अभीरा अगली सुबह इस टेंशन के बारे में बात करते है। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती है। वही दोनों मायरा से मिलने आते है। जहां कार्ड बनाकर अरमान अभीरा दोनों से मायरा सॉरी कहती है। घर का मूड ठीक करने के लिए मायरा अभीरा अरमान कुछ प्लान करते है। जिसके बाद, मायरा उन्हें कहती है स्कूल में 300 रूपये लेकर जाने है चाइल्डर्स डे के लिए। अभीरा और अरमान को आइडिया आ जाता है। घर में कोई किसी से कुछ नहीं कह रहा होता है। तभी दादी सा अरमान अभीरा से माफी मांगती और कहती है वो दादी सा कहलाने के लायक नहीं है। अभीरा ऐसा कहने से मना करती है। जिसके बाद दोनों दादी सा को मना लेते है। अभीरा अरमान दोनों घरवालों को चिल्ड्रेस डे का प्लान बनाते है। जहां संजय और कृष मना करते है और मायरा कृष को मना लेती है।
काजल का फैसला
काजल से बात करने के लिए माधव आता है। जहां वो अपने बचपन को जीने की बात करता है। वही दूसरी तरफ, विद्या को अभीरा और दादी सा बात करने को कहती है। विद्या भी काजल के पास जाती है और उसे समझाती है जिसे देखकर संजय की ओर से काजल फैसला ले लेती है कि वो भी आएंगे। संजय बाद में काजल से पूछता है लेकिन काजल कहती है वो सिर्फ खुश देखना चाहती है सबको और कुछ नहीं। विद्या खाना बनाती है और तान्या उसे मदद के लिए कहती है लेकिन विद्या मना करती है। काजल कहती है तान्या का टिफिन वो बना देगी। काजल इस बीच ही विद्या को ताना मारती है कि किस तरह से तान्या को बिज़नस में प्रॉफिट हो रहा है। विद्या कहती है घर की बहुओं को मौका मिला और उन्होंने भी कर दिखाया है। काजल कहती है अभीरा और रही को मौका मिला लेकिन तान्या ने सब अकेले किया है। तान्या को अच्छा नहीं लगता है ये सब और वो काजल को चुप होने के लिए कहती है। लेकिन काजल सुनती नहीं है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, तान्या का सच अरमान और अभीरा के सामने आता है और अभीरा जवाब मांगती है। दोनों से तान्या माफी मांगती है। अरमान कहता है बस सच ना सामने आए ये मनाओ। विद्या पेपर पढ़ती है। जहां, वो तान्या का नाम पढ़ती है और काजल को थप्पड़ मारती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

