ये रिश्ता क्या कहलाता है 10th नवंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellybooster.com
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) की कहानी जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है वैसे – वैसे ट्विस्ट हमें देखने को मिल रहा है। हालही में आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, अभीरा अरमान मायरा को लेकर इमोशनल हो जाते है। जिसके बाद विद्या भी माफी मांगती है।
क्या होगा आज के एपीसोड में खास ?
एपिसोड की शुरुआत अरमान अभीरा से होती है। जहां अरमान अभीरा दोनों ही शांति से मायरा को लेकर इमोशनल हो जाते है। वही विद्या दादी से अभीरा और अरमान के बारे में कहती है। जहां वो कहती है, कि उस दिन विद्या ने भी कुछ ज्यादा ही रिएक्ट कर दिया था। विद्या दादी सा से माफी मांगती है और कहती है कुछ करना होगा ऐसा जिसे सब कुछ ठीक हो जाए।
कियारा हुई परेशान ?
अभीर से बचने के लिए कियारा बाहर गई होती है। जिसे अभीर उसे बाहर देखता है और उस पर गुस्सा करता है कि, वो अवॉइड क्यों कर रही है ? कियारा उसका और अपना पूरा अतीत याद करती है जिसे वो कहती है ये सिर्फ और सिर्फ एक गलती है और कुछ नहीं। वही तान्या भी कृष की बात को याद करती है और दोनों एक दुसरे से टक्करा जाते है। जिसे कियारा भी माफी मांगती है और कहती है उसका ये मतलब नहीं था। वही जिंदगी उनके साथ कितनी अनफेयर है ये उन्हें भी नहीं पता है। दूसरी तरफ घर में शुरू होता है माधव के लिए फंक्शन जिसे घर में थोड़ी रौनक आती है। अभीरा घरवालों को स्पीच पर्सन का नाम कहने के लिए कहती है जो अच्छा स्पीच दे सकता है। किसी को भी नाम समझ नहीं आता है और ये कोई और नहीं बल्कि अरमान होता है।
माधव की स्पीच
अरमान अपने पापा के साथ अपने बचपन को याद करता है। जिसे हर किसी के आंखों में आंसू आ जाते है। वही अरमान को सपोर्ट करने के लिए माधव भी उसके पास स्टेज पर आता है जिसके बाद दोनों अपने किस्सों को याद करते है और माधव अपने बच्चों को गले लगाने के लिए कहता है। जहां कृष को संजय गले लगाता है। वही मायरा को उसके पापा को गले लगाना होता है और वो जगह पर से उठती भी है। लेकिन, वो अरमान के पास नहीं जाती है। पीछे हट जाती है। तब तक विद्या मायरा के पास आती है और उसे सॉरी कहती है। जिसे मायरा भी विद्या के चोट को देखती है। दादी सा अपना परफॉर्मेंस देती है और सब जमकर नाच – गाना करते है। फंक्शन के बीच में ही अरमान के उस वीडियो का प्राइवेट लोकेशन के बारे में पता चलता है और अरमान ये बात अभीरा को बताता है। जिसे दोनों को याद आता है वो बच्चे जो थे। उन्होंने ही ये काम किया हुआ है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, वरुण अभीरा के घर में आता है कॉन्टेंट लेने के लिए। तभी वो वहां तान्या को देखता है। जहां से वो भागने की कोशिश करता है और अभीरा अरमान को कहती है। ये वही है AI वीडियो वाला। दूसरी तरफ अरमान वरुण को बहुत ही बुरी तरह पीटता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

