30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

तू जूलिएट जट दी 6th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : गुलाब ने दी रिश्वत, नवाब का प्लान हुआ फेल

तू जूलिएट जट दी 6th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल तू जूलिएट जट दी कि कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, नवाब को लेकर उसकी मां अब हीर के पापा को देना चाहती है रिश्वत।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत दिलीप से होती है। जहां दिलीप के घर में मेंहदी का फंक्शन शुरू हो जाता है और दूसरी तरफ नवाब की। चिंता बढ़ती जा रही होती है।

दिलीप का फैसला

हीर को लग रहा होता है कि, नवाब और उसकी मां रिश्ता तोड़ने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। गुलाब रिश्वत के लिए दिलीप को कहती है मेंहदी लेकर घर जाना होगा हीर के। इस बात से दिलीप अग्री कर जाता है। जिसके बाद अनमोल को लेकर गुलाब हीर के घर चली जाती है। हीर का दूसरी तरफ से सपना टूटना शुरू हो जाता है। जिसके बाद नवाब की मां उसे मैसेज करती है कि, वो हीर के घर जा रही है सब ठीक हो जाएगा। नवाब ये बात हीर को बताता है और वो खुश होने का नाटक करती है। अपनी मेंहदी में दोनों जमकर डांस करते है। इस बीच ही दिलीप अब नवाब को मेंहदी लगाने के लिए कहता है और उसके हाथ में हीर के नाम की मेंहदी लगा जाती है। दिलीप कहता है ये नाम अब उसकी जिंदगी बदल देगा। हीर के घर गुलाब मेंहदी लेकर आती है और हीर को लगाती है। हीर को लगता है गुलाब नया तमाशा करेगी लेकिन ऐसा नहीं होता है। नवाब का नाम गुलाब हीर के हाथों पर लिख देती है। लेकिन गुलाब हीर के औकात के बात करती है कि, हीर नवाब की जीवन साथी बने इतनी उसकी औकाद नहीं है।

प्लान हुआ खराब

टीना नवाब से मिलने के लिए उसके घर पर आती है। जहां नवाब के दोस्त की नजर उस पर जाती है और वो नवाब को बताता है कि टीना आई हुई है। नवाब उसे जाने के लिए कहता है लेकिन टीना वहां से जाती है नवाब के दोस्त को वो कहती है वो नवाब से मिले बिना नहीं जाएगी। इस बीच ही, नवाब अपने कमरे में चले जाता है और टीना उसके पीछे चली जाती है। टीना कहती है नवाब कोई मुश्किल में है तो वो किसी को फोन कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। टीना को नवाब रोक देता है और कहता है इस घर में उसके कजन की शादी है। उसका अपना घर नहीं है इसलिए ये सब यहां हो रहा है। टीना से नवाब प्यार भरी बातें करता है। जहां उसे विश्वास हो जाता है कि, नवाब उसे पसंद करने लगा है। गुलाब हीर के पापा से कमरे में बात करने जाती है। जहां वो 50 लाख का सोना उसे देती है और कहती है, हीर की शादी तुड़वाना के लिए काफी है ? हीर के पापा ये सब लेने से मना करते है। क्योंकि, हीर अब उनके घर की इज्जत है। जिसके बाद गुलाब का ये प्लान फ्लॉप हो गया हुआ होता है। नवाब अपना दूसरा प्लान तैयार रखता है और कहता है अगर उसकी मां का प्लान नहीं हुआ कामयाब तो ये प्लान काम करेगा। नवाब अपने पापा के लिए टीना से कहता है उसके पापा उसके खिलाफ है और उसके सपने के भी। टीना उसे घर छोड़ने को कहती है क्योंकि अगर घरवालों की चिंता उसे नहीं है तो वो क्यों करे ? नवाब को हीर फोन करती है और कहती है उसकी मां चली गई लेकिन कली तमाशा नहीं हुआ है। नवाब ये सुनकर हैरान हो जाता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलने वाला है कि, पंडित जी हीर और नवाब का रिश्ता करवाने आते है। जहां नवाब का ये नया प्लान होता है। वही पंडित जी कहते है। 21 दिन शादी के लिए अच्छा नहीं है और ये बात दिलीप और गुलाब को पता चल जाती है। जिसके बाद गुलाब को भी लगने लगता है कि, ये नवाब का प्लान है। इस बीच ही, 15 दिन का मूहर्त ठीक होगा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें