सहर होने को है 20th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब फरीद की मदद से सहर अपनी मां की जान बचा पाती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत सहर से होती है। जहां वो माहीद से तहखाने को लेकर सवाल करती है और माहीद उसे कहता है कि अभी शादी होने वाली है। लेकिन, वो क्या कर रही है ?
सहर की मुश्किलें
सहर बातों को समझती है और फरीद उसकी बातों को समझता है और कौसर को बचाने के लिए उसके घर जाता है। क्योंकि बातों ही बातों में सहर ने इस बात का हिंट दे दिया था। सहर को लेकर बुआ जी बाहर तरह – तरह की बाते करती है और दादा जान से कहती है कि नाजिमा में कोई भी कमी नहीं है। माहीद ने उनके कहने पर ये सब किया हुआ है। तो अब नाजिमा के लिए भी वो तैयार हो जाएगा। लेकिन तब तक माहीद सहर को लेकर आ जाता है और नाजिमा को उसका सपना टूटने जैसा लगता है। जिसके बाद सहर को देखकर दादा जान भी बहुत ज्यादा खुश होते है। माहीद दादा जान से कहता है कि, ये उनका फैसला था तो ये होकर रहेगा। फरीद कौसर के घर पहुंचता है। जहां वो नोकीले समान से दरवाजे को खोलने की कोशिश करता है और जाते – जाते परवेज से गैस चालू कर दिया होता है इस बात की भनक अब कौसर को लग गई होती है।
कौसर का डर
कौसर को लगता है परवेज शादी के लिए हां करवा देगा और वो यहां अपनी जान गवाह देगी। फरीद कौसर को बेहोश देखते है और उसे लेकर ऊपर आते है किसी भी तरह। माहीद सहर से उसकी तबियत के बारे में पूछता है। जहां वो कहती है उसे चक्कर आ रहा है। बंद कमरे में सहर को आराम करने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद सहर अपनी अम्मी के बारे में सोचती है कि किस तरह वो अपनी अम्मी को बचा पाएगी ? फरीद कौसर को होश में लाने के लिए ऑक्सीजन देता है। तुरंत बाद ही कौसर होश में आती है और उसे सहर के पास जाने की जिद्द करती है। सहर की जिद्द को फरीद पूरा करने में मदद करता है और परवेज कहता है सहर से अगर उसने ये शादी नहीं की तो क्या होने वाला है उसकी अम्मी के साथ वो जानती नहीं है। अगर वो अपनी अम्मी से प्यार करती है तो शादी करनी होंगी। सहर को लेकर सब बाहर आते है और निकाह की रस्म को शुरू किया जाता है। जहां कौसर फरीद के साथ निकलती है लेकिन रास्ते में बड़ा जुलूस निकलने के कारण वो दौड़ना शुरू करती है। जिसकी वजह से वो गिर जाती है। सहर अपने निकाह की हांमी भरने में देरी करती है और बुआ जी कहती है सहर को शादी करना नहीं है। सहर की इस हरकत के लिए बुआ जी सजा देने का सोचती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, निकाह के वक्त सहर निकाह कबूल नहीं करती है जिसके लिए अब सभी को लग रहा होता है डर। वही कौसर सहर को बचाने की पूरी कोशिश करती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

