31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

सहर होने को है 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट: अपनी ही मेंहदी से भागी सहर, फरीद का फूटा सुल्ताना पर गुस्सा

सहर होने को है 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, माहीद हो रहा है सहर को लेकर परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत सहर और माहीद से होती है। जहां जानकारी निकालने के बाद माहीद सहर को कहता है उसे क्या चाहिए अब ? बात को टाल देने के लिए सहर कहती है माहीद के साथ उसे टाइम स्पेंड करना था बस इसलिए वो यहां आई थी।

सहर की मुश्किलें

सहर अपनी अम्मी को लेकर परेशान हो जाती है और माहीद कहते है कि, उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा सहर उनसे बात करना भी चाहती है। जिसके बाद सहर का कहना होता है कि, माहीद बात बहुत करते है इसलिए वो ऐसे उल्टे जवाब दे रही थी। सहर अपनी अम्मी को याद कर इमोशनल हो जाती है और माहीद कहता है कि, उसकी आंखों में आंसू क्यों है ? माहीद को सहर कचरा बताती है कि शायद कचरा गया होगा ? माहीद सहर की मदद करता है कचरा निकालने में। जिसके बाद माहीद और सहर के बीच नजदीकियां देखने को मिलती हैं। परवेज कौसर के पास आता है और उसे खुश होने के लिए कहता है क्योंकि, जल्द ही अब माहीद और सहर की शादी होने वाली है।

बुआ जी का गुस्सा

माहीद के घर पर उसकी बुआ इंतजार कर रही होती है और माहीद को पता नहीं रहता है कि उसकी मेंहदी कल ही है। बुआ जी से मिलने के लिए माहीद बहुत ही ज्यादा खुश होता है और बुआ जी इस बीच ही माहीद को उसकी अम्मी की याद दिलाती है और माहीद और बुआ जो को दादा जान समझाते है काम जल्दी करना था इसलिए बस ऐसा हुआ था। बुआ जी से माहीद माफी मांगता है और माहीद दादा जान से कहता है कल ही मेंहदी है ? दादा जान इस बात पर एतराज करने से मना करते है और माहीद को लगता है कि, शायद सहर इसलिए उनसे मिलने आई थी। फरीद सुल्ताना को कहता है उसके झूठ ने अब बर्बाद कर दिया है।

सहर की चाल

सहर और अमाल को लेकर सुल्ताना कहती है कौसर के पास खुद के खाने के पैसे नहीं है वो कैसे मदद करेगी ? फरीद से बात को आगे बताने के लिए नहीं सोचता है और घर आता है सहर से मिलने के लिए। लेकिन तब तक परवेज़ भी आ जाता है और सहर फरीद को कहती है वो कल आएगी अपनी अम्मी को लियर उसके घर पर। परवेज सहर को कपड़े देखने के लिए कहता है क्योंकि अब टाइम कम है। बार – बार सहर को अपनी अम्मी की याद आती रहती है। अगले दिन माहीद सहर के घर आता है और परवेज को कहता है गेस्ट ज्यादा है इसलिए खर्चे वो देखेंगे। लेकिन, मेंहदी हॉल में होगी। मुनीम के भेष में सहर वहां आती है और माहीद परवेज से सहर से मिलने की बात करता है। सहर को बुलाने के लिए परेवज अंदर जाता है और सहर बाहर माहीद को देखकर समझ नहीं पाती है वो क्यों यहां आया है ? तब तक कुछ बच्चे मुनिम के हाथ से पेपर गिरा देते है। जिसे लेकर अब माहीद मदद करने के लिए आगे आता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, सहर को घर से भागते हुए कुछ औरतें देखती है। जिसके बाद, वो आकर मेंहदी के फंक्शन में सभी को बताती है। तभी ये बात माहीद भी सुन लेता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें