31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

सहर होने को है 31st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: कौसर और सहर की चाल, परवेज हुआ परेशान

सहर होने को है 31st दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अब परवेज और कौसर की नजदीकियां भी आती है सफिया को पसंद।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत कौसर से होती है। जहां कौसर अपनी बेटी सहर को लेकर बहुत खुश होती है और जल्दी – जल्दी समान पैक करने को कहती है। जिसके बाद कौसर बैग अपने गल्ली में फेंक देती है।

परवेज की परेशानी

सफिया के साथ कौसर और सहर दोनों बैठे होते है। जहां परवेज बैग लेकर आता है। कौसर को डर लगने लगता है कि, क्या सच पता चल गया है उन्हें ? परवजे बैग लेकर आता है और कौसर पर चिल्लाता है कि अपने कपड़े उसने फेंक क्यों दिए है ? परवेज और सफिया दोनों की कौसर के बैग को देखते है और परवेज को कौसर पत्तियों से मारने की कोशिश करता है लेकिन तब तक सहर आती है और कहती है गलती उसकी है उसकी मां की नहीं है। पिकनिक में जल्दी – जल्दी अब पैक करना था और समान उसने उसमें रख दिया था। परवेज कुछ कहता नहीं है। जहां अब कौसर अपनी अगली चाल चलती है और परवेज के करीब जाने की कोशिश करती है। कौसर कहती है आपने सफिया को बताया है कि, नहीं आप दूसरा घर कौसर के नाम कर रहे है ? एक तरफ से सफिया और दूसरी तरफ से कौसर मिलकर परवेज को परेशान करते है और परवेज को अपनी गलती का एहसास होता है कि दो शादी नहीं करनी चाहिए थी। आयशा भाग कर वापस निकल जाती है। जहां, उसे माहीद पकड़ लेता है और आयशा बार – बार उसे बिनती करती है कि, किसी भी हालत में उसे जाने देने के लिए।

कौसर का नया प्लान

कौसर परवेज को अब सफिया के कमरे से बुलाती है और सहर की शादी के लिए कुछ कपड़े उसे देने के लिए कहती है जहां वो अलमारी से कपड़े उतारने को कहती है और इस दौरान सहर वहां पूरे कपड़े को फैसला देती है रुई के साथ। परवेज उतार देता है और दोनों रुई के साथ लतपथ हो जाते है और इस दौरान कौसर परवेज को सारी चीजें साफ कर देने को कहती है। जिसे देखकर सफिया हैरान हो जाती है। माहीद आयशा को सभी के सामने लेकर आता है और उसे अकेले अल्ला से माफी मांगने के लिए कहता है। माहीद के इस फैसले से सभी खुश हो जाते है और आयशा को बंद कर दिया जाता है। परवेज को सफिया वहां से लेकर चली जाती है और अपने कमरे में कौसर और सहर जानबूझ कर बात करते है कि, आल्हा के दरगाह जाकर वो अब परवेज को हासिल करने की ताबीज लेकर आएगी। ये सुनकर सफिया परवेज को दरगाह लेकर चली जाती है। वही कौसर और सहर घर से जाने के लिए तैयार हो जाते है। माहीद को पता चलता है आयशा वापस से भाग गई हुई है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, लखनऊ एयरपोर्ट पर सहर और कसौर दोनों ही चले जाते है। लेकिन आयशा अपने प्रेमी के साथ भाग गई होती है और उसे ढूंढने के लिए माहीद और सभी लोग वहां आते है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें