सहर होने को है 22nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। सहर को अब हो रहा है माहीद पर विश्वास।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद से होती है। जहां माहीद वो ऊन को लपेटने की कोशिश करता है क्योंकि, उसकी वजह से वो उलझ गया होता है। सफिया बंद कमरे में परवेज को भड़काने की कोशिश करती है।
परवेज का गुस्सा
सफिया परवेज से कहती है आजकल हर कोई अपनी मर्जी से काम कर रहा है। जानबूझ कर सफिया चूड़ियां गिरा देती है और कहती है हर किसी का घमंड आज कल ऐसे ही टूट रहा है। परवेज का जो सपना है मौलाना के साथ रिश्ता जोड़ने का वो कही ना कही तू रहा है ऐसा सिर्फ और सिर्फ कसौर की वजह से हो रहा है। माहीद सहर के पास आता है। जहां माहीद उसे ऊन देता है और कहता है उसकी वजह से ऊन निकल गया था। कसौर दुआ करती है किसी भी तरह वो परवेज और सफिया को बंद कर दे। क्योंकि फरीद पुलिस को लेकर आने वाला है। सहर इसके लिए माहीद को बिजी रखना चाहती है जो वो कहती है कि, उसका दुप्पटा छत पर अटक गया है और उसे निकलवाना है। ऐसे में माहीद उसकी मदद करता है। फरीद घर पर आता है कसौर से बात करने के लिए और माहीद को दरवाजे खटखटाने की आवाज आती है। सहर उसे कहती है अम्मी देख लेगी उसे कुछ नहीं करना होगा। परवेज दरवाजा खोलने की कोशिश करता है लेकिन कसौर बंद कर दी होती है दरवाजा।
सहर की नई मुसीबत
कसौर फरीद से बाहर मिलने आती है। जहां वो कहती है, कि शादी के खिलाफ कोई नहीं है। यहां से उसे जाना होगा। फरीद को समझ नहीं आता है कि अचानक से क्या हो गया है कसौर को ? फरीद उसे जाने के लिए नहीं बल्कि सच बताने को कहता है। माहीद से दुप्पटा उतर नहीं रहा होता है और ऐसे में वो सीढ़ियों की मदद लेने की कोशिश करता है। सहर को लगने लगता है माहीद अब उसे उतार लेगा ऐसे में वो छत पर जाकर दुप्पटे को पकड़ लेती है। सहर दुप्पटा छोड़ देती है और वहां से चली जाती है। कसौर से बहस करने के बाद फरीद वहां से चला जाता है और पुलिस कहती है ऐसी औरतों की कोई मदद नहीं कर सकता है। कसौर दरवाजा खोल देती है और परवेज का गुस्सा कसौर फूट जाता है। जहां वो उसे मारता है कसौर को सिर पर चोट लग जाती है। लेकिन तब तक माहीद वहां आकर उसे रोकता है। जिसके बाद वो अल्ला के कुछ नियम को याद करवाता है और परवेज अपने आपको ही मारने लग जाता है। क्योंकि उसे माहीद से अब डर लगने लगा है। माहीद की ये हरकत सहर के दिल में अलग जगह बनती है। जिसके बाद वो अपनी अम्मी को भी ये बात बताती है लेकिन कसौर उसे दूर रहने के लिए कहती है क्योंकि सबके नियम वही है। सहर को बार – बार माहीद की याद आती रहती है। जिसे अब कसौर भी समझने लग जाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, कसौर फरीद से एक आभार फिर से कहती है वो बस चाहती है कि, उसकी बेटी यहां शादी से निकले और अच्छी पढ़ाई करे। वही दूसरी तरफ सहर को माहीद को लेकर गलत फहमी होती है और माहीद कहता है क्या उसे ऐसा लगता है कि वो औरतों पर जुल्म करता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

