सहर होने को है 14th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब नाजिमा की चाल का अंदाजा बुआ जी को हो जाता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद से होती है। जहां सहर का डांस माहीद देख रहा होता है और कौसर घर के अंदर आ गई होती है।
सहर की मुश्किलें
सांप कौसर के पास आ जाता है जिसे कौसर चिल्लाती है और परेवज और सहर को इस बात का अंदाजा लग जाता है। दादा जान सहर को लेकर सारी जानकारी छिपाने के लिए कहते है परवेज को क्योंकि, उन्हीं इस बात वसीम से ज़्यादा परवेज पर भरोसा किया हुआ है। परवेज सपने देखने लगता है कि, शायद इस बार उसकी किस्मत की लकीर उसके दादा जाना के हाथों में है। फंक्शन में सांप के डर का माहौल छा जाता है। जहां, सहर अपनी अम्मी को ढूंढने जाती है और परवेज भी कौसर को ही ढूंढ रहा होता है। सहर को दूसरी तरफ जाता हुआ देख माहीद उसे रोकने की कोशिश करता है और तब तक परवेज़ कौसर को पकड़ लेता है जिसे कौसर सहर तक पहुंच पाती है। माहीद कहता है कौसर यहां होती तो, उन्हें अंदाजा हो जाता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। जिसके बाद सहर माहीद की बात सुनकर वहां से चली जाती है।
सुल्ताना का डर
सुल्ताना अपने कमरे में अमाल की बचपन की यादें जला रही होती है और डॉक्टर फरीद या करता है कि सहर ने उसे घर के हालत को लेकर कहा था दूर रहने के लिए क्योंकि घर में बहुत कुछ हो गया हुआ है। इतने देर में फरीद सुल्ताना को देखता है तस्वीर जलाते हुए और वो उसे रोकने की कोशिश करता है। फरीद से सुल्ताना कहती है उसे एक ऐसा सबूत नहीं चाहिए जिसे अमाल को अंदाजा लगे। फरीद DNA टेस्ट की बात करता है और सुल्ताना कहती है वो कौन बताएगा आप ? क्योंकि आप से दूर रहा नहीं जा रहा है कौसर से ? फरीद घर के हालात को बताता है और कहता है इसलिए वो बस फिक्र कर रहा था। ऐसे में अमाल जोर से चिल्लाती है और अपने पापा को बताती है उसे पिंपल हो गया है। फरीद कहते है कल तक वो ऐसी दवा देंगे जिसे वो पिंपल चला जाएगा। फरीद को लगने लगता है अमाल ये सब सह नहीं पा रही है तो, सच का कैसे सामना करेगी ? सांप बुआ जी के पास आ जाता है जहां उन्हें वो सांप डंस लेता है और इस वजह से सभी उनके पास आ जाते है।
सहर की हुई तारीफ
सहर ये देखकर उनके बदन से कपड़े हटाने को कहती है क्योंकि वो सांप के डर से बेहोश हो गई है। वसीम सहर को कहता है ये सब जो वो कह रही है क्या वो डॉक्टर है ? सहर बताती है मदरसे में ऐसा हुआ था। सहर के कहने पर सभी वैसा ही करते है और डॉक्टर के आने के बाद सहर की तारीफ डॉक्टर करती है और उसे कहती है कि, डॉक्टर की पढ़ाई करनी चाहिए। दादा जान सहर की तारीफ करते है और सभी वहां से चले जाते है। बाहर सहर रिक्शा का इंतजार करती है और माहीद अपनी गाड़ी में आता है। जहां वो सहर को देखता है और उसे ड्रॉप करने की बात करता है लेकिन सहर इंकार कर देती है और कहती है वो अकेले काफी है। माहीद के कहने पर सहर पीछे बैठ जाती है। वही बुआ जी को लेकर घर और सब आ जाते है। बुआ जी की हालत नाजुक रहती है जिसे नाजिमा और उसकी अम्मी परेशान होती है। नाजिमा को सहर की बातें याद आती है और वो कहती है सहर पढ़ी लिखी नहीं है। इतना सब कुछ उसे कैसे पता ? माहीद की गाड़ी में सहर को सांप नजर आता है और वो गाड़ी से उतर जाती है लेकिन असल में वो रस्सी होती है। सहर पीछे बैठने से मना करती है और आगे आ जाती है। बातों ही बातों में माहीद सहर को शुक्रिया कहता है क्योंकि बुआ जी की जान सहर ने बचाई होती है। नाजिमा पर उसकी अम्मी चिल्लाती है कि सहर को नुकसान पहुंचाने की वजह से ये सब हो गया है ? बुआ जी होश में आते ही ये सब बातें सुन लेती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, कौसर को बचाने के लिए सहर को परवेज धमकी देता है कि उसे अब माहीद से शादी करनी होगी। दूसरी तरफ, सहर को परवेज रस्सी में बांध देता है। परवेज की बात पर अब सहर को कौसर हां कह देने के लिए कहती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

