31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

सहर होने को है 13th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट: क्या हो पाएगी सहर और कौसर की मुलाकात ? माहीद को मिला उसका जवाब

सहर होने को है 13th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, अब सहर हो चुकी है माहीद से परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत सहर से होती है। जहां, सहर से माहीद उसके जवाब को लेकर पूछता है कि क्या वो सच में ये शादी करना चाहती है।

सहर की मुश्किलें

सहर अपनी उलझनों में उलझी होती है और माहीद को जवाब देने के लिए सोचती है। ऐसे में सहर सपनो से ज्यादा अपनी अम्मी के बारे में सोचती है और माहीद को हां में जवाब देती है। सहर वहां से जाती है लेकिन अपने ख्यालों में रहती है सहर को मोमबत्ती से खतरा होता है लेकिन सही समय पर आकर माहीद को वो बचा लेता है। सहर से वापस माहीद पूछता है कि क्या सच में खुश तो है ना सहर जवाब देने में। समय लगाती हैनर माहीद उसका नेकलेस ले लेता है। जिसके बाद सहर जवाब देती है और माहीद उसे उसका नेकलेस लौटा देता है। सहर को नेकलेस पहने में दिक्कत होती है और माहीद उसे वो पहना देता है। माहीद के हाथों के नाम की मेंहदी सहर के गले पर लग जाती है और माहीद उसे माफी मांगता है। दोनों की बातचीत नाजिमा सुन लेती है और वहां से सहर को चोट पहुंचाने की कोशिश करती है।

माहीद का शक

सहर बाहर आती है और बुआ जी उसके गले पर मेंहदी देखती है। वो कहती है यहां सभी मेंहदी की रस्म अदा करने ही बैठे है लेकिन आपको नहीं करवानी थी तो आप बता देते ? मेंहदी लगाकर आ गई है आप ? सहर अपने आपको एक दम शुद्ध बताती है और कहती है उसने कुछ भी नहीं किया है। सफिया वहां बात संभालने के लिए आती है और मेंहदी रस्म शुरू करने के लिए कहती है। जहां बुआ जी कहती है उसे अपने बेटी के हाथों में लगाना है मेंहदी नाकी बुआ जी को लगाना है। सफिया सभी को रस्म शुरू करने के लिए कहती है और कौसर किसी भी तरह गृह से निकल जाती है लेकिन सड़क पर दौड़ने के कारण जो जमीन पर गिरती है और एक अंजान शख्स से वो मदद मांगती है सहर के मेंहदी सेरेमनी में जाने के लिए। फरीद के घर सभी लोग खाना खाते है और सुल्ताना अमाल को बर्गर देती है लेकिन वो इंकार कर देती है खाने से। ऐसे में फरीद कहता है वो डॉक्टर बनने वाली है और उसे समझ आ गया है उसे क्या करना है ?

माहीद को सांप का डर ?

माहीद से ताहिर उसके और भाभी जी के बीच क्या बात हुई है ये बात पूछता है। जहां वो कुछ कहता नहीं है लेकिन दोनों के बातचीत के दौरान ही माहीद सांप को देख लेता है और उसे ढूंढने के लिए सहर के मेंहदी सेरेमनी में जाता है। मेंहदी सेरेमनी में सहर डांस करती है और इसे देखकर माहीद अपने ही खयालों में रहता है। फरीद और सुल्ताना में बहस हो जाती है कि किस तरह से अमाल उसकी बात नहीं सुन रही है। फरीद कहता है उसे समझ रहा चीजें किस तरह की है ? अरसद घर के बाहर आता है और सुल्ताना से फरीद के बारे में पूछता है। सुल्ताना कहती है फरीद नहीं है घर पर बल्कि अरसद से वो झूठ कहती है। ऐसे में अरसद अपनी चिट्ठी लेकर दे देता है और कहता है उसे कि, ये उसे फरीद को देना है। सुल्ताना से फरीद पूछता है कौन था ? सुल्ताना कहती है डोनेशन के लिए आया था कोई। सांप के ख्याल में माहीद वहां से जाता है लेकिन सहर का डांस उसे वहां रोक देता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, सहर को ढूंढते – ढूंढते कौसर उसके मेंहदी फंक्शन में पहुंचती है। जहां, कौसर को सांप नजर आता है और उसकी आवाज सुनकर सहर और परवेज को लगने लगता है कि, कौसर यहां आ गई हुई है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

 

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें