सहर होने को है 12th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां, कौसर अब घर के बाहर आ गई है। वही मेंहदी में पूछे जा रहे है लाखों सवाल सहर से।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद से होती है। जहां, माहीद सहर के करीब आता है। जिसे देखकर माहीद सहर की खूबसूरती में खो जाता है।
सहर की मुश्किलें
सहर से माहीद कहता है उसे अब अकेले में बात करनी है और इस चीज के लिए दोनों को मिलना होगा। माहीद की बात सुनकर सहर वहां से चली जाती है। जिसके बाद नाजिमा मेंहदी के लिए चाल चलने की कोशिश करती है। दादा जान माहीद को मेंहदी लगाने की बात करते है और नाजिमा और उनकी अम्मी मेंहदी के बहाने अंदर जाती है। जहां वो एक सांप को लेकर आई हुई होती है और उनका ये प्लान होता है इसके जरिए वो सहर को चोट पहुंचा सकते है और दोनों की मेंहदी रुक जाएगी। क्योंकि माहीद पर सिर्फ और सिर्फ नाजिमा का हक है। माहीद की बुआ मेंहदी के लिए पूछती है और कहती है, नाजिमा लेने गई है। बुआ जी सहर के पास भी आती है। जहां वो कौसर के बारे में पूछती है। सफिया धमकी देती है सहर को कि यहां से जाने की चालाकी वो नहीं कर सकती है।
माहीद का शक
सहर कहती है उसे ख्याल आया है इसलिए वो नहीं जा रही है कही। सफिया बुआ जी को कहती है कौसर की मां दरगाह गई हुई है। क्योंकि, सहर की सलामती की दुआ करने के लिए। कौसर रस्सी को किसी भी तरह काट काट कर बाहर आती है। जहां वो देखती है कि, सहर और माहीद के शादी के कार्ड को और वो बहुत ही ज़्यादा इमोशनल हो जाती है। सहर का हार इस बीच ही टूट जाता है और नौकरानी उसे अंदर लेकर जाती है। बुआ जी सभी को मेंहदी की रस्म शुरू करने के लिए कहती है। नाजिमा ये चाहती नही है और वो उसे रुकने के लिए कहती है। बुआ जी मेंहदी के कोन से खुद ही शुरू करने वाली होती है लेकिन वो देती नहीं है। दोनों की छीना झपटी में मेदनी का डब्बा गिर जाता है और इस वजह से नाजिमा देखती है कि, डब्बे में सांप नहीं है। माहीद को नाजिमा की मां मेंहदी लगाती है और माहीद को ताहिर कहने आता है कि उसने जो काम दिया है वो कर दिया है सहर उसका इंतजार कर रही है। अरसद सहर से मिलने आता है और वो कहता है वो वापस क्यों आ गई है ? कितना वो खुश था कि वो चली गई है। अरसद को कहती है सहर उसे अपनी मां का ख्याल आ गया है। अरसद को सहर फरीद को एक चिट्ठी देने की बात करती है और अरसद इस काम के लिए तैयार हो जाता है।
माहीद का सवाल
सहर से मिलने के लिए माहीद आता है जिसकी आवाज सुनकर सहर छिप जाती है लेकिन माहीद उसे देख लेता है। माहीद पूछना चाहता है सहर से कि उसके गुस्से को देखने के बाद भी क्या माहीद से वो शादी करना चाहती है ? सहर बातों को टालती हैं लेकिन, माहीद सहर की खूबसूरती की तारीफ कर उसे ये सवाल पूछता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, अपने मेंहदी में सहर डांस करती है। जिसे देखकर माहीद उनके पास आते हैं।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

