31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

सहर होने को है 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: परवेज के सामने आया कौसर का सच ? माहीद का फूटा गुस्सा

सहर होने को है 30th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां अब कौसर फरीद की मदद से पहुंचने वाली है दिल्ली ?

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत सहर और आयशा से होती है। जहां सहर उसे भगाने में मदद करती है और किसी भी तरह उसे एक बॉक्स के अंदर छिपा देती है।

सहर को मिली कामयाबी ?

सहर आयशा को पढ़ने के लिए बाहर भेजना चाहती है जहां आयशा को सबसे छिपाते हुए मदरसे से बाहर सहर ले जाने की कोशिश करती है और आयशा के घरवाले हर जगह उसे ढूंढते है कि किसी भी तरफ आयशा उन्हें मिल जाए। दूसरी तरफ कौसर माहीद और फरीद की बात को याद करती है। जहां माहीद को लेकर अब कौसर सोच ने लग जाती है कि, डॉक्टर फरीद को पता चल गया कि, सहर वही लड़की है जैसी होने वाला है सहर का निकाह तो फरीद उसका साथ नहीं देगा। फरीद को लेकर कौसर अभी भी विश्वास नहीं करती है।

सहर की नई मुसीबत

जिस रूम में सहर ने आयशा को अपने सतह छिपाया होता है दादा सा है आते है और बॉक्स को देखते है। दादा जान कुछ लोगों को चिल्लाते है क्योंकि, बॉक्स उन्होंने बीच में ही रख दिया होता है। लेकिन असल में उसमें सहर और आयशा होते है। आयशा और सहर दादा जान के जाने के बाद वहां से चले जाते है और अब सहर उसे अलमारी में जाने के लिए कहती है क्योंकि, जिस वो बाहर रखवा देगी। सहर आयशा को बाहर रखवाने के लिए कुछ लोगों को बुलाती है और कहती है वो दादा जान की होने वाली बहु है। जहां, सहर की मदद के लिए तैयार हो जाते और वो अलमारी बाहर रख देते है। बदलें में सहर उन्हें ऊन से बना हुआ फूल देती है। कौसर से फरीद मिलता है ओर उसे सारी जरूरत की चीजें दे देता है। टिकट से लेकर फोन तक और फोन में अपना नाम फरीदा से सेव कर देता है ताकि, फरीद को लेकर कौसर के घर में किसी को शक ना हो।

माहीद का फूटा गुस्सा

लोगों के हाथ में फूल को देखकर माहीद को सहर की याद आ जाती है और उनसे पूछा जाता है कि, वो कहां थी ? सहर जहां होती है आयशा को वो वही से रिहा कर देती है। लेकिन आयशा के दोस्त को माहीद देख लेता है और उसके साथ मारपीट हो जाती है। सहर उसे जाने को कहती है। लेकिन माहीद सहर पर भी चिल्लाता है और कहता है क्या ये सब करने की जरूरत थी ? क्या उसने देखा नहीं क्या हो गई थी उसके घरवालों की हालत ? सहर कहती है उसकी जिंदगी उसे भी ज़्यादा मुश्किलों वाली थी। सहर को माहीद का गुस्सा पसंद नहीं आता है और वो वहंसे चली जाती है। घर आते ही, कौसर सारी जानकारी उसे देती है और कहती है, दिल्ली वो जल्द ही चली जाएगी और ऐसे में इसे अच्छा लगेगा। सहर को बार – बार माहीद की याद आ रही होती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, कौसर अपना और सहर का समान गली में फेंक देती है। जिसके बाद परवेज घर जल्दी आता है और वो समान को अंदर लेकर आता है। परवेज सहर और कसौर से सवाल करता है उनका बैग बाहर कैसे गया ?

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें