सहर होने को है 26th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां कौसर को अब सहर और माहीद के रिश्ते से होता है एतराज।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत माहीद से होती है। जहां, माहीद सहर से माफी मांगने की सोचता है। वही दूसरी तरफ, कौसर आ जाती है अपने कमरे में जिसे देखकर नाजिमा हैरान हो जाती है।
माहीद और सहर की नजदीकियां
माहीद देर तक सहर का इंतजार करता है। लेकिन काफी लंबे समय से सहर आई नहीं होती है। वही दूसरी तरफ, सहर को याद आता है कि माहीद उसका इंतजार कर रहा है। नाजिमा कौसर से पूछती है वो अचानक यहां कैसे आ गई ? और उसके गले की आवाज कैसे ठीक हो गई ? कौसर कहती है बाहर वो गई थी वही उसकी आवाज ठीक हो गई तो जल्दी से वो अंदर आ गई है। दूसरी तरफ, कौसर को लगता सहर होगी उसकी जगह इस वजह से वो गले का बहाना का रही होती है। नाजिमा उसके कमरे में शराब की बॉटल देखती ढूंढती है लेकिन उसे मिलता नहीं है। जिसके बाद वो अपने कमरे में जाती है और देखती है कि ताहिर उसके कमरे समान देख रहा होता है। माहीद से बात करने के लिए सहर आती है। जिसे देखकर उसकी सांसे रुक जाती है। माहीद सहर के आने के बाद जाने का बहाना करता है क्योंकि वो आने में बहुत टाइम लगा दी होती है। सहर कहती है वो यहां आई है सिर्फ उसके लिए। माहीद इस बीच सहर से माफी मांगना चाहता है के कब्बा को लेकर कहता है क्योंकि कुछ यादें उसकी मां से जुड़ी हुई है जो बार – बार उसे याद दिलाती है उसे ऐसा नहीं करना चाहिए़ था। सहर इस दर्द को अच्छी तरह समझती है और कहती है। कुछ दर्द को वो पहले ही समझ गई थी। जिस तरह से उसने चिल्लाया था। इस दौरान सहर माहीद का हताश पकड़ लेती है और कौसर ये चीज देख लेती है।
सहर की नई मुसीबत
नाजिमा के कमरे में शराब मिलने के बाद दादा जान घर अभी को चलने के लिए कहते है और सफिया परवेज से कहती है कि ये बोतल उसने बाहर देखी थी और नाजिमा अंदर लेकर आ गई ? परवेज कुछ कहता नहीं है। वसीम घर आकर नाजिमा पर चिल्लाता है लेकिन, नाजिमा कहती है उसने ऐसा नहीं किया है। नाजिमा की मां भी उसका साथ देती है और माहीद कहता है सच कभी छिप नहीं सकता है। घर की नौकर अचानक दादा जान के पास आ जाती है। वो कहती है ये काम उसने किया क्योंकि नाजिमा ने उसे छुट्टी नहीं दी थी। दादा जान को ये बात समझ नहीं आती है। दुसर तरफ कौसर नाराज होती है सहर से। जहां सफिया दोनों का मजाक बनाती है लेकिन, परेवज इस बार देता है, कौसर का साथ जिसकी वजह से सफिया नाराज हो जाती है। ताहिर माहीद को कहता है सहर ने उसके दिल में जगह बना ली है और दोनों को उसने अकेले में बात करते हुए भी देखा है। माहीद कुछ कहता नहीं है। वही कौसर अपने कमरे में आ जाती है सोने के लिए। तभी परवेज कहता है, सहर नाराज है लेकिन मां जाएगी। तुम्हारा फैसला सही है। कौसर को लगता है सहर ने हां कर दी है शादी के लिए ? कौसर अपने कमरे में सो जाती है। जहां कौसर की ये हालत को देखकर वो रोना शुरू कर देती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, माहीद को फरीद कहता है जिस लड़की से उसका निकाह तय हुआ है। वो उसके दिल में आ चुकी है। ये बात अब कौसर भी सुन लेती है। वही दूसरी तरफ बेहोश सहर को माहीद उसके घर लेकर आता है। जिसे देखकर कौसर को अच्छा नहीं लगता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

