31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

सहर होने को है 23rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट: कौसर ने मांगी फरीद से माफी, माहीद हुआ परेशान

सहर होने को है 23rd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

कलर्स के सीरियल सहर होने को है, में इन दिनों कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है। जहां माहीद अब मांगना चाहता है सहर से माफी।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत नाजिमा से होती है। जहां जगह को लेकर कहती है इस जगह पर कोई मर जाए तभी पता ना चले। दादा जान कुछ कहते इसे पहले ही नाजिमा की मां बात को संभालती है। इस बीच ही दादा जान के बाद परवेज के परिवार वाले भी आते है।

परवेज का गुस्सा

परवेज से कौसर कहती है सबके सामने वो बुरका हटाने के लिए ना कहे क्योंकि उसके माथे के निशान नजर आ जायेंगे। ऐसे में परवेज ये बात मान लेता है। माहीद सहर से बात करने के लिए उसके भाई असद के क्लास के बच्चों को भी पिकनिक पर लेकर आता है। ताकि असद के जरिए माहीद बात कर सकें। वही इस बीच ही नाजिमा से सफिया बात करने आती है लेकिन नाजिमा उसे दूर रहने को कहती है। सफिया और नाजिमा की बातों को उसकी मां संभाल लेती है। नाजिमा की चाल रहती है किसी भी तरह शराब की बॉटल वो सहर के बैग में डाल दे। इस बीच ये काम करने के लिए नाजिमा सहर के कमरे में जाती है। वही कौसर अपनी बेटी से कहती है कुछ देर के लिए वो फरीद के घर जा रही है। स्वेटर पहनकर उसे रहना है ताकि, कोई पहचान ना पाए। नाजिमा उस बीच ही आ जाती है और देखती है कि सहर वही है। जिसके बाद दोनों ही फरीद को लेकर बात करते है और बातों ही बातों में नाजिमा से सहर कहती है कि, माहीद दिमाग से बीमार है हालांकि नाजिमा को समझ नहीं आता है कि ये बात उसे कैसे पता है ? कौसर ये बात को संभाल लेती है और कहती है, शायद उसे कही और से सुन होगा।

सहर की नई मुसीबत

माहीद सहर के भाई से अपनी दोस्ती से बढ़ाने की कोशिश करता है क्योंकि, सहर से उसे बात करना होता है। माहीद से पतंग सीखने के दौरान ही, माहीद और ताहिर दोनों ही उसे सहर को मिलवाने के लिए कहते है और ये बात अरसद मान जाता है। जिसके बाद अरसद सहर को बुलाने जाता है। वही, दूसरी तरफ परवेज भी अरसद को कहता है कौसर से उसे बात करनी है। तो जल्द से जल्द बाहर आए। सहर को समझ नहीं आता है वो पहले कहां जाए ? सहर कौसर बनकर परवेज के पास जाती है। जहां परवेज उसे बात करने की कोशिश करता है लेकिन वो यहां वहां भागने की कोशिश करती है। फरीद के घर कौसर जाती है और उसे माफी मांगती है लेकिन फरीद उसकी बात नहीं सुनता है और वहां से चले जाने को कहता है। कौसर कही उसके क्लिनिक में ना आ जाए इसकी वजह से फरीद अंदर से दरवाजा बंद कर लेते है। परवेज और सहर के बातचीत के दौरान नाजिमा वहां आती है और कहती है क्या किसी ने सहर को देखा है ? कौसर अपनी बेटी का बहाना बनाकर वहां से जाना चाहती है। जिसके बाद वो जंगल में बुरका बदलकर वहां अंदर जाती है और नाजिमा को समझ नहीं आता है कि सहर यहां है तो, कौसर किधर है ? कौसर को अंदर जाने के लिए अमाल मदद करती है क्योंकि उसके पास चाभी होती है। वही दूसरी तरफ कौसर अमाल के गले मिलती है लेकिन ऐसा करने से अमाल मना कर देती है। कौसर उसे मदद के लिए कहती है कि कभी भी उसे उसकी मां की कमी महसूस हो तो वो उसके पास आ जाए। ये सब बात को अमाल नहीं मानती है। वही अंदर जाकर कौसर फरीद के पेशेंट को भगा देती है और फरीद से बात करती है। सहर माहीद से बात करने के लिए आती है। जिसे देखकर माहीद की नजर सहर पर रुक जाती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने पर वाला है कि, माहीद से सहर माफी मांगती है और कहती है कि, उसने माहीद को समझने में गलती कर दी है। दोनों के बीच की नजदीकियां कौसर देखती है। लेकिन उसे ये बात पसंद नहीं आती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें