31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : बुआ मां का प्लान हुआ कामयाब, मुश्किल में सुनंदा

रिमझिम 8th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, अब समीर रिमझिम को फंसाने के लिए पार्टी में करता है उसे बदनाम।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम समीर को कहती है वो चाहे तो फैसला बदल भी सकता है लेकिन उसे एक बार सोचना चाहिए।

मोहिनी का प्लान

मोहिनी अब रिमझिम से बदला लेने की तरकीब निकालती है और समीर को समझ नहीं आता है कि, वो अगर फैसला बदला तो प्रजा नाराज हो जाएगी। रिमझिम सुनंदा के कमरे में जाती है और देखती है दिन रात शराब के नशे में सुनंदा ने डूब कर अपने आपको बदनाम कर लिया हुआ है। सुनंदा उसे कहती है सुनंदा की जिदंगी में जो भी खराब हुआ है उसकी वजह सिर्फ ओर सिर्फ रिमझिम है गांववालों के सामने आकर उसने सुनंदा को बदनाम कर दिया है। वही अब रिमझिम समझाने की कोशिश करती है लेकिन, सुनंदा उसे कमरे से बाहर कर देती है। समीर और बुआ मां ये देखते है और जाल बिछाने की बात समीर करता है। दिया गुस्से में घर से बाहर जाती है और बुआ मां रिमझिम के सामने चाची सा से कहती है कि, रात है लड़की है और पार्टी में शराब भी होती है। जिसकी वजह से उसे चिंता है। अपने पापा का गुस्सा वो हम पर उतार रही है।

समीर का बदला

रिमझिम ये बात सुनकर दिया को बचाने के लिए पार्टी में जाती है। जहां समीर भी होता है और पूरे पार्टी में समीर उसे इंट्रोड्यूस करता है रानी सा कहकर जिसके बाद रिमझिम को समीर शॉर्ट्स मारने की बात करता है। लेकिन रिमझिम मना करती है। रिमझिम के मना करने के बाद भी समीर उसे पिला देता है और बुआ मां इस चीज का बदला लेने में कामयाब हो जाती है। रिमझिम को पूरे पार्टी में समीर परेशान कर देता है। जहां कुछ गुंडे अब रिमझिम को किडनैप करने का सोचते है और ये चाल किसी और की भी बल्कि बुआ मां की होती है। रिमझिम को गुंडे किडनैप करके ले जाते है। बार – बार रिमझिम समीर का नाम लेता है लेकिन समीर की नजर उस ओर जाती नहीं है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, पार्टी में दोनों गुंडे रिमझिम को किडनैप करने की कोशिश करते है। जहां समीर की नजर पड़ती है रिमझिम पर और ऐसे में समीर बचाता है रिमझिम की जान।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें