रिमझिम 7th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, रिमझिम अब अपने प्लान को लेकर घरवालों को करती है परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां, रिमझिम समीर की रात में केयर करती है और लकड़ी से चाभी निकालती है। रिमझिम सपेरे को उसका सांप लौटा देती है।
मोहिनी का प्लान हुआ फेल
रिमझिम रात भर कमरे में रहती है। जहां अगली सुबह दरवाजा खुलते ही, रिमझिम देखती है कि घरवाले बाहर ही है और ऐसे में रिमझिम बुआ मां को। कहती है समीर को परेशान ना करे क्योंकि, वो अभी ही सोया हुआ है। बुआ मां और सभी कमरे में आते है और देखते है कि, कमरे की हालत पूरी तरह खराब है। जिसके बाद चाची सा कहती है, कि शायद वो ही गया है जो नहीं होना चाहिए था। बुआ मां चाची सा को शांत रहने के लिए कहती है और समीर को होश में लाती है। समीर बताता है कि रात में रिमझिम सांप लेकर आई थी कमरे में। समीर तैयार होकर नीचे आता है जहां उसे चाय दी जाती है और रिमझिम उसके सर की मालिश करती है। समीर रिमझिम को उसे दूर रहने के लिए कहता है। रिमझिम अपना फर्ज समीर को लेकर कहती है लेकिन समीर रिमझिम को हाथ भी लगाने नहीं देता है और वहां से चले जाता है तभी वहां बुआ मां आती है और समीर को मीटिंग के बारे में कहती है साथ ही उसे अपनी तबियत का ख्याल रखने को कहती है।
समीर का बदला
देर रात रिमझिम रिमझिम अवीक को कहानी सुनाती है और सोने के लिए कहती है। जहां उसे कुछ देर बाद ही आवाज सुनाई देता है और वो बाहर आती है। बुआ मां के कमरे से आवाज आती है और वो वहां जाती है। रिमझिम देखती है कि, बुआ मां के कमरे में चोर आए हुए होते है जिसे रिमझिम लड़ती है और बड़ी चालाकी से बाहर निकालती है बुआ मां को और चोरों को कमरे में बंद कर देती है। सभी परिवार वाले इस बात को सोचते है ये सब हुआ कैसे है ? समीर वहां आता है और बुआ मां के लिए उसका गुस्सा चोरों पर फूट जाता है। समीर चोर को पुलिस में देने की बात करता है लेकिन सब बताते है कि, रिमझिम ने चोरो को काम पर रखा है गार्ड के तौर पर। क्योंकि कमरे में से बाहर निकालने के बाद रिमझिम बात करती है दोनों से जिसके बाद उसे पता चलता है कि, उनके पास काम नहीं था इसलिए उन्होंने ऐसा काम किया था। समीर नीचे जाकर रिमझिम पर चिल्लाता है लेकिन, तब तक गांव वाले आते है और रिमझिम को धन्यवाद देते है। काम मिलने से सभी लोग बहुत खुश होते है और यही बात रिमझिम समीर को भी समझाती है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, पार्टी में दोनों गुंडे रिमझिम को किडनैप करने की कोशिश करते है। जहां समीर की नजर पड़ती है रिमझिम पर और ऐसे में समीर बचाता है रिमझिम की जान।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

