रिमझिम 3rd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम के सामने आ गई है बड़ी चुनौती।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां चाची सा और चाचा सा की वो बात सुनती है और उसे अचानक याद आता है कि समीर ने भी उसे कुछ ऐसा ही कहा था।
प्रताप का प्लान हुआ फेल
प्रताप चाची सा को धीरे बात करने के लिए कहता है क्योंकि, उसने सही से बात नहीं की तो बात बाहर जाएगी और दीवारों के भी कान होते है। वही रिमझिम अब अपने प्लान को लेकर सोचती है और ये प्लान में उसे याद आता है कि, प्रेम बुआ सा के सामने उसने ऐसा ही कुछ कहा था। रिमझिम चाची सा को ब्लैकमेल करती है और उन्हें कहती है चाची सा ने हवेली के समान से पैसे चुराए थे वो भी 25000 रुपए जिसका बिल अब रिमझिम के पास है। वही दूसरी तरफ, चाची सा कहती है ये सच अभी किसी के सामने नहीं आना चाहिए और रिमझिम की मदद के लिए चाची सा तैयार हो जाती है। जहां वो कहती है, वीडियो डिलीट करने के लिए और उसका नया वीडियो डालने के लिए चाची सा फोन से डिलीट करके रिमझिम का नया वीडियो डाल देती है।
समीर का बदला
समीर मीडिया वाले और दादा सा को भी बुलाता है और कहता है, वीडियो दिखाना है जो रिमझिम ही दिखाएगी। समीर रिमझिम को रुमाल देता है और कहता है, शायद इसे उसका मुंह ढक जाए। वही दूसरी तरफ, रिमझिम का वीडियो सभी को हैरान कर देता है। जहां प्यार विश्वास और अपने बंधन के बारे में बताती है जिसे सुनकर दादा सा को अच्छा लगता है। वही रिमझिम वो रुमाल समीर को दे देती है और प्रताप को समझ नहीं आता है ये कैसे हो गया है ? प्रेम बुआ सा के लिए रिमझिम खाना लेकर जाती है और प्रेम बुआ सा से कहती है उसे अच्छे से पता है बुआ सा उसके लिए बुरा नहीं सोचेंगी। जिसके बाद रिमझिम सारा सच बता देती है और उसे सुनकर प्रेम को अच्छा लगता है।
रिमझिम के सामने आया सच
रिमझिम और समीर की तारीफ पूरे मीडिया वाले करते है और अब उसके बाद अब रिमझिम को महराज के लिए खाना बनाने के लिए कहा जाता है जो साध्वी खाना होता है। रिमझिम से बुआ मां पूछ करती है और रिमझिम को ही बनाने को कहती है। जिसे सुनकर सभी रिमझिम का मजाक बनाते है और रिमझिम को समझ नहीं आता है कैसे वो करेगी ?
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम पर महाराज का गुस्सा फूट जाता है और वो रिमझिम से कहते है राजा की पत्नी वो बन गई लेकिन एक रानी कभी भी नहीं बन पाएंगी। रिमझिम महाराज के पैरों में गिर जाती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

