31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 2nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : रिमझिम के सामने आया समीर का सच

रिमझिम 2nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Telkyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां अब घरवालों की जाल में फंस जाती है रिमझिम

 प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां, रिमझिम को रस्म करने के लिए मोहिनी बुआ सा कहती है कि वो कुछ भूल रही है ? प्रताप की पत्नी उसे याद दिलाती है कि, कही वो प्रेम बुआ सा को भूल रही है क्योंकि, अब रानी बन गई है।

प्रताप का प्लान हुआ कामयाब

प्रताप की बातों को प्रेम बुआ सा याद करती है। जहां, प्रेम बुआ सा को प्रताप काम करने के लिए कहता है और वो कहता है कि, घर के फंक्शन का वो भी हिस्सा बन सकती है लेकिन, हिस्से से ज्यादा उसे एक और बहुत जरूरी काम करना होगा। जहां प्रताप अब रिमझिम का सच सामने लाने को कहता है। प्रताप टेबल पर फोन रख देता है। जहां अब रिमझिम प्रेम बुआ सा को मनाने आती है और कहती है उसके आशीर्वाद के बिना ये सब नहीं होगा। नीचे उस पर सब चिल्ला रहे है। प्रेम बुआ सा रिमझिम को उसकी हरकत याद दिलाती है कि, किस तरह से वो ये सब कर रही है ? रिमझिम कहती है उसके पास कोई चारा नहीं था और रिमझिम ने कैसे क्या – क्या किया है सब बताती है। प्रेम बुआ सा रिमझिम को आशीर्वाद देती है और रिमझिम वहां से चली जाती है।

समीर का बदला

समीर और पूरा परिवार खुश हो जाता है और कहता है, कि रिमझिम को अब पूरे मीडिया के सामने लेकर आयेंगे। जहां उनके दादा सा भी रहेंगे। रिमझिम अवीक के स्कूल जाती है PTM के लिए और रिमझिम को अवीक के मार्क्स पसंद नहीं आते है लेकिन समीर वहां मैथ्स के लिए तारीफ करता है और कहता है ये जरूरी है और वो उसे आता है। रिमझिम इस बात से अग्री नहीं करती है और कहती है उसे सब आना चाहिए। अवीक की प्रिंसिपल दोनों को शादी की बधाई देती है और रिमझिम कहती है उसका पति थोड़ा गुस्से वाला है। ये सब चलते रहता है उसके बीच। बाहर आते ही रिमझिम सुनती है उसके घर में प्रेस कांफ्रेंस है और सभी मीडिया वालों को बुलाया गया है।

रिमझिम के सामने आया सच

रिमझिम घर में प्रेम बुआ सा के लिए खाना लेकर जाती है और तब तक वहां चाची सा आ जाती है अपने नौकर को लेकर जो करती है रिमझिम का वीडियो रिकॉर्ड। रिमझिम को याद करने लिए चाची सा कहती है उसने मुंह दिखाई में कितने पैसे दिए थे ? रिमझिम 11 हजार कहती है और रिमझिम वीडियो पर भी देखती है। जिसके बाद चाची सा कहती है प्रेस कांफ्रेंस है ना इसलिए वो तैयारियां कर रही है। अवीक और समीर आइस्क्रीम खाते है। जहां रिमझिम आती है और समीर जाता है लेकिन, अवीक की वजह से रुक जाता है। आइस्क्रीम खाते वक्त रिमझिम और समीर दोनों की मूंछ बन जाती है और इस दौरान समीर और रिमझिम के एक मोमेंट भी देखने मिलता है। चाचा सा को चाची सा वीडियो के बारे में बताती है कि उसने रिकॉर्ड कर लिया है प्रेस कांफ्रेंस में कुछ भी बोलेगी तो वो ये दिखा सकती है। रिमझिम को सच पता चलता है जिसके बाद वो अब अपनी तैयारी करती है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर और रिमझिम में चैलेंज लगता है और समीर कहता है, वो चाहे तो उसे महल से निकलवा सकता है। वही है रिमझिम भी अपने प्लान के लिए हो जाती है तैयार।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें