31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 29th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : रिमझिम और समीर की हुई शादी ?

रिमझिम 29th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम ने वकील के साथ कर दी है अपने बात को साबित।

 प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम समीर की शादी को रोकती है और कहती है कि, इस शादी को वो रोक सकती है क्योंकि समीर की पहली पत्नी वो है।

घरवालों का फूटा गुस्सा

समीर रिमझिम की इस बात को नजर अंदाज करता है। जहां वो कहता है, रिमझिम की सारी बातें बकवास है और इस बात को लेकर रिमझिम सबके सामने मैरिज सर्टिफिकेट लेकर आती है। जहां वो कहती है समीर ने उसे अपने मन से शादी की है और अब वो अमायरा को धोखा दे रहा है। लेकिन असल में ये चाल होती है, वकील और रिमझिम की। प्रताप और मोहिनी सभी रिमझिम पर गुस्सा करते है कि, ये कौन सा तरीका है ? किसी को भी परेशान करने का ? समीर को समझ नहीं आता है कि, उसने पेपर साइन कब किया ?

समीर से बदला

रिमझिम याद करती है कि, किस तरह से वो वकील से मिलने गयो थी और वकील ने उसका केस लेने से मना कर दिया और रिमझिम की जान लेना चाहता था। लेकिन रिमझिम उसी वक्त देखती है कि, वकील का एक्सिडेंट होने वाला है और वो उसकी जान बचाती है। जिसके बाद वकील रिमझिम का साथ देता है समीर की शादी रोकने में। समीर से वो झूठे पेपर पर साइन करवाता है ये कहकर कि, ये सर्टिफिकेट किसी और के नहीं बल्कि वकील और रिमझिम के शादी सर्टिफिकेट के है। ये सुनकर समीर पेपर पर साइन कर देता है। अमायरा का गुस्सा समीर पर फूट जाता है और गले में वो रिमझिम के मंगलसूत्र भी देखती है जो इस बात का सबूत होते है। रिमझिम का साथ दादा सा भी देते है और कहते है वो समीर और रिमझिम के रिश्ते पर अपनी मुहर लगा रहे है क्योंकि, समीर जो भी का रहा था वो गलत ही था। रिमझिम याद करती है कि, किस तरह से दादा सा ने कंगन दिए थे शगुन के तौर पर। समीर इस शादी को अपनाने से मना कर देता है लेकिन, दादा सा का फैसला उसे मानना होता ही है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम और समीर के बीच पेपर को लेकर बहस हो जाती है। जहां, समीर रिमझिम के दिए पेपर को फाड़ देता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें