रिमझिम 27th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। रिमझिम और समीर की नजदीकियां बढ़ती नजर आती है। जिसे देखकर बुआ सा होती है बहुत खुश।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत प्रेम बुआ सा से होती है। जहां प्रेम बुआ सा को लेकर प्रताप की पत्नी और घर के नौकर बात करते है कि, किस तरफ से विधवा फंक्शन में आ गई थी।
बुआ सा और अवीक का प्लान
प्रेम बुआ सा को ये बातें सुनकर बुरा लगता है। जहां वो कमरे में जाती है और अवीक उनकी हालत को देखकर उनके पास आता है लड्डू खा कर प्रेम बुआ सा उसका चेहरा साफ कर देती है और अवीक इस बीच ही कहता है रिमझिम और समीर के बीच परेशानियां बढ़ चुकी है और इस परेशानी को लेकर दोनों को ही आपस में लाना होगा। प्रेम बुआ सा कहती है ये मुश्किल है लेकिन छोटा सा बच्चा ये बात समझ गया है तो दोनों भी समझ जाएंगे। प्रेम और अवीक प्लान बनाते है कि, दोनों को नशे वाली लड्डू देंगे। जिसे दोनों एक – दूसरे के नजदीक आ जाएंगे। अवीक रिमझिम को लड्डू देता है और समीर को प्रेम बुआ। प्रेम को समीर कहता है उसे आज इस आशीर्वाद की जरूरत थी। ऐसे में, समीर और रिमझिम दोनों लड्डू खा लेते हैं। लड्डू के खाने के बाद नीचे पूरी
तैयारियां की हुई होती है। जहां, समीर और रिमझिम दोनों को नहीं समझता है ये किसके लिए हुई है ?
समीर का बदला
समीर को रिमझिम कहती है उसने अपनी पत्नी के लिए किया होगा। अच्छी बात है। समीर कहता है उसने ऐसा कुछ नहीं किया हुआ। जिसके बाद रिमझिम अपनी दिल की बात समीर से कहती है कि वो प्यार करने लगी थी लेकिन, उसने क्या किया वो बदल गया ? समीर को ये बात सुनकर अच्छा लगता है और इस दौरान रिमझिम चॉकलेट देखती है और समीर और रिमझिम दोनों ही चॉकलेट खाने के लिए लड़ते है और प्रेम बुआ सा और अवीक को अच्छा लगता है उसका प्लान कामयाब हो गया है। वही दूसरी तरफ इस बीच ही दोनों की नजदीकियां बढ़ती है और समीर को देखकर रिमझिम हंसती ह क्योंकि उसके चेहरे पर चॉकलेट लगा हुआ होता है। समीर के चेहरे से रिमझिम वो हटा देती है और कहती और दोनों को ही अपने पुराने दिनों की याद आने लग जाती है। इस दौरान दोनों को याद आता है कि, दो साल पहले क्या हुआ था और उस हादसे ने सब कुछ बदल दिया। रिमझिम और समीर दोनों ही एक – दूसरे से कहते है कि नफरत दोनों।की कभी भी कम नहीं होगी। अगले दिन अवीक को समीर के प्लान के बारे में पता चलता हैं कि, रिमझिम को वकील के पास जाने से रोकना होगा क्योंकि वो उसे जबदस्ती शादी करने वाला है। रिमझिम को समझ कर अवीक ये बात घर के नौकर से कह देता है। जिसके बाद, समीर ये देख लेता है और कहता है, कि अवीक का ही प्लान था कल मिलवाने का ? अवीक हां कहता है और कहता है कि, रिमझिम उस वकील के साथ खुश नहीं रहेगी इसलिए, उसे अब खुद ही कुछ करना होगा लेकिन समीर ऐसा करने से मना करता है और कहता है ऐसा नहीं करना चाहिए। रिमझिम खुश रहेगी उस वकील के साथ। रिमझिम वकील के पास जाती है और उसे कुछ अजीब सा लगता है। अचानक से रिमझिम का दुप्पटा भी वही फंस जाता है।

