31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 26th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : समीर की शादी को रोकेगी रिमझिम ? समीर का फूटा गुस्सा

रिमझिम 26th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम का गुस्सा अब समीर पर फूट जाता है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत अवीक और समीर से होती है।। जहां, अवीक कहता है, कि रिमझिम को उसे लेप लगाना होगा क्योंकि उनसे ऐसा नहीं किया तो, कोर्ट में वो उसके खिलाफ बयान देगा।

रिमझिम की सजा

अवीक की ये बात मान लेता है समीर। जिसके बाद समीर रिमझिम के कमरे में आता है लेप लगाने के लिए लेकिन रिमझिम मना कर देती है। वही दूसरी तरफ अमायरा को अपने लिए बुरा लगता है क्योंकि, उसने नहीं लगाया समीर को हल्दी। इस तरह बुआ सा वहां आती है और अमायरा को सुंदर सा मंगलसूत्र देती है। जिसे देखकर वो अभि खुश होती है और समीर के रवैए को लेकर बताती है। बुआ सा कहती है इस बात की चिंता उसे लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि, समीर अमायरा से ही शादी करेगा। रिमझिम अपने जिद्द पर रहती है लेकिन, समीर उसे लकड़ी से बांध देता है और रिमझिम के हाथ से गलती से समीर के गाल पर हल्दी लग जाती है। अवीक इसे देखकर बहुत खुश होता है। रिमझिम को समीर लेप लगा देता है। वही उस बीच ही रिमझिम को उसके वकील का फोन आता है और कहता है राजा सा की वजह से उसे कोर्ट से हटा दिया गया है और वो रिमझिम को भी यही सलाह देता है दूर रहने की। अमायरा के लिए चाची सा भी एक मंगलसूत्र लेकर आती है। जिसे देखकर चाची सा कहती है, दो – दो मंगलसूत्र किस चीज के लिए ? रिमझिम और अमायरा दोनों के लिए ? चाची सा की ये बात अमायरा को अच्छी नहीं लगती है और बुआ सा चाची सा पर चिल्लाती है और कहती है कि, रिमझिम की शादी समीर ने फिक्स कर दी है इसलिए ये मंगलसूत्र उसके लिए आया है। अमायरा ये बात सुनकर बहुत खुश हो जाती है।

समीर का बदला

रिमझिम हल्दी के फंक्शन में शामिल होती है और समीर सभी से आशीर्वाद लेता है। समीर इस बीच प्रेम बुआ सा को भी बुलाने को कहता है और उसका हिस्सा प्रेम भी बनती है। समीर सबसे आशीर्वाद लेने के बाद अमायरा के साथ डांस करता है और रिमझिम कसम खाती है कि, वो सब कुछ अपना हासिल कर लेगी। समीर के कमरे में रिमझिम जाती है और पेपर ढूंढती है। जहां उसे सारे कागजाद उसे मिलते हैं। समीर को अपने आसपास कही रिमझिम नजर नहीं आती है और समीर अपने कमरे में आता है। जहां वो देखता है कि, रिमझिम पेपर को जला रही है। समीर भी इसमें रिमझिम का साथ देता है और कहता ऑनलाइन सब कुछ है। उसे कुछ करने की जरूरत नहीं है। समीर रिमझिम से कहता है उसका सारा प्लान फेल हो जाएगा कुछ उसे करने की जरूरत नहीं है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर और अमायरा की शादी को रोकने के लिए रिमझिम वहां आ जाती है। जिसके बाद वो समीर को कहती है उसकी शादी नहीं हो सकती है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें