रिमझिम 25th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम अब कोर्ट में समीर से अपनी राज गद्दी लेगी।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम से अवीक को कहता है कि, किस तरह उसे वो अपनी कस्टडी दे सकता है अपनी दीदी को। ये बात सुनकर रिमझिम कहती है अब समीर पहले जैसा नहीं रह गया है वो अब, राजा हो गया है।
रिमझिम की सजा
रिमझिम अब समीर पर केस करने का सोचती है। जिसके बाद घर में बुआ सा, प्रताप और समीर तीनों ही प्लान बनाते है कि, किस तरह से रिमझिम को वो घर ए निकालने वाले है लेकिन समीर कहता है उसकी पहले भी यहां कोई जगह नहीं थी और ना आज है इसलिए शादी उसकी दो दिन बाद होगी और मेरी तीन दिन आबाद ये सुनकर बुआ सा हैरान हो जाती है कि, समीर ये क्या कह रहा है लेकिन समीर कसम खाता है कुछ चीजें ऐसी ही होने वाली है। रिमझिम अपने वकील से बात करने जाती है लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी उसे वक्त नहीं मिल पाता है। जिसके बाद रिमझिम वहां पड़े फाइल को गिरा देती है। रिमझिम वकील को अपनी बात बताती है और समीर का नाम सुनकर वकील मना कर देता है। वही दूसरी तरफ अमायरा समीर से कहती है उसकी सगाई हो गई है लेकिन हाथ में अंगूठी नहीं है। दोनों की बातें अवीक सुनता है और प्लान बनाता है कि पहली हल्दी रिमझिम को ही लगेगी।
समीर का बदला
रिमझिम वकील के कमरे पड़े सारे अवॉर्ड को बेचने की कोशिश करती है और ये देखकर वकील रिमझिम का केस लड़ने को तैयार हो जाता है क्योंकि, सच की ही हमेशा जीत होती है। दूसरी तरफ हल्दी की रस्म शुरू होती है और अवीक हल्दी गिरा देता है। जहां थोड़ी हल्दी रिमझिम को भी लग जाती है। अमायरा अवीक पर चिल्लाती है लेकिन समीर उसे शांत करवाता है और रिमझिम इस बीच ही समीर के केस को लेकर ऐलान कर देती है कि, राज गद्दी और अवीक की कस्टडी दोनों वो लेकर रहेगी। अमायरा को समीर हल्दी लगा देता है। लेकिन समीर को हल्दी नहीं लगती है। समीर चैलेंज देता है कि वो ऐसा कुछ नहीं कर सकती है। कमरे में समीर पेपर को जला देता है और कहता है ऐसा कभी भी हो सकता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, बुआ सा समीर और रिमझिम के लिए एक – एक लड्डू बनाती है और अवीक को देती है दे देने के लिए। जिसके बाद दोनों ही अपने दिल की बात एक दूसरे से कह देंगे।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

