रिमझिम 24th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम को पृथ्वी चाचा सा के बारे में सच पता चलता है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां समीर उसे कमरे में लेकर जाता है और बताता है उसका एक फैसला किस तरह पूरे हवेली की जिंदगी को बर्दाद कर दिया।
रिमझिम की सजा
रिमझिम को सजा देने के साथ – साथ समीर बताता है कि चाची सा घर के हालातों को संभाल नहीं पाई। अपनी बहन के साथ वो अन्याय नहीं देख पाई और हमेशा के लिए वो शांत हो गई। वही दूसरी तरह अमायरा को चिंता होती है कि, आज भी समीर रिमझिम से प्यार करता क्योंकि रिमझिम ने उसे शांत करवाया था। ऐसे में, बुआ मां वहां आकर कहती है राजा की रानी सा वो है क्या इतना काफी नहीं है ? समीर रिमझिम को बदले में कहता है वो उसकी जिदंगी को बर्बाद कर देगा। लेकिन रिमझिम बस अपनी सत्ता को लेकर परेशान रहती है। नीचे सगाई की रस्म शुरू हो जाती है। लेकिन रस्म के बीच अंगूठी नहीं मिल रही होती है। समीर यहां पर फूल की अंगूठी अमायरा को पहना देता है। जिसे देखकर रिमझिम बहुत हैरान हो जाती है और उसे समझ नहीं आता है कि वो क्यों ऐसा कर रहा है ?
समीर ने पहुंचाई रिमझिम को चोट
सुनंदा सगाई की खुशी में नाच गाना करने के लिए कहती है और इस नाच गाने में समीर रिमझिम को डांस करने के लिए कहता है लेकिन, रिमझिम तैयार तो हो जाती है लेकिन शर्त ये रखती है कि, समीर उसे घुंघरू पहनाए लेकिन, ऐसा कुछ नहीं करता समीर बदले में उसे कहता है रिमझिम की इतनी औकाद नहीं है। पैरों तले रिमझिम के समीर कुर्सी गिरा देता है। जहां रिमझिम को अवीक उठाता है। वही अवीक को बुआ सा अपने साथ कुछ टाइम स्पेंड करने को कहती है और उसे पता चलता है कि अब समीर अमायरा के साथ उसका कमरा शेयर करेगा। अवीक को चेस खेलता देख समीर उसकी तारीफ करता है और रिमझिम भी उसे शाबाशी देती है लेकिन वो समीर की बात को ज्यादा अच्छी तरह समझता है और उसे गले लगाने जाता है। समीर रिमझिम से कहता है अब वो उसके भाई को छिन लेगा रिमझिम से। इस बीच रिमझिम अपने में कमरे में काम कर रही होती है और अवीक शादी का कार्ड लेकर आता है। जहां वो अमायरा का नाम काटकर रिमझिम का नाम लिख देता है। रिमझिम को समझ नहीं आता है अवीक ने क्यों किया है ऐसा ? अवीक कहता है समीर को उसे शादी करनी होगी ताकि कस्टडी उसे मिल जाए।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर अपनी रियासत रिमझिम को देने से इंकार कर देता है। जिसकी वजह से अब रिमझिम पर गुस्से में वो थाल फेंक देता है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

