26 C
Mumbai
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026

रिमझिम 22nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : रिमझिम की बढ़ी मुश्किलें, समीर लेगा बदला

रिमझिम 22nd जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, अब रिमझिम हो जाएगी परेशान अपनी परीक्षा को लेकर

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां समीर बुआ मां के पैरों में गिर जाता है। जहां, समीर को इमोशनल होता देख रिमझिम कहती है काश समीर उसके प्रॉब्लम को समझ पाता।

रिमझिम का फूटा गुस्सा

रिमझिम वकील से बात करती है और वही दूसरी तरफ अवीक का रो – रोकर हो जाता है बुरा हाल जहां वो कहता है रिमझिम से उसे मिलना होगा क्योंकि वो उसके बिना नहीं रह सकता है। समीर कहता है ये फैसला उसके लिए ही लिया गया हुआ है उसे बातों को समझकर लेना होगा। वही दूसरी तरफ कुणाल रिमझिम को कहता है रानी सा का पद उसे मिलेगा तो अवीक की कस्टडी उसे मिल सकती है। जहां, समीर से अवीक रिमझिम के साथ सोने का परमिशन लेता है और इस चीज के लिए समीर तैयार हो जाता है। अवीक इस बात से बहुत ही ज्यादा खुश होता है।

रिमझिम का एडमिशन

रिमझिम को कुणाल का दिया हुआ आइडिया बहुत पसंद आता है और वो कहती है इसके जरिए ही वो अपने भाई को हासिल कर पाएगी। दिया को समीर बाहर पढ़ा था होता है और रिमझिम पानी भरने जा रही होती है या। तक समीर भाई बहन के रिश्ते को लेकर रिमझिम को कहता है उनका रिश्ता ही सबसे अलग होता है। रिमझिम को इस बात से गुस्सा आ जाता है और वो समीर पर पानी डाल देती है। जिसे समीर साफ करने के लिए कहता है लेकिन रिमझिम वहां से चली जाती है। किचन में रिमझिम के हॉल टिकट को चंचल और प्रताप जला देते है लेकिन इस बात की भनक उसे नहीं पड़ती है। रिमझिम प्रताप चाचा सा और चंचल से बात करती है लेकिन उनके जाने के बाद वो देखती है कि, उसका हॉल टिकट किसीने जला दिया है। रिमझिम किचन में पानी लेकर चली जाती है। जिसके बाद रिमझिम प्रेम बुआ सा के पास जाती है और उसे पढ़ाने की बात करती है लेकिन वो कहती है उसे इतना कुछ नहीं आता है उसे समीर से ही पढ़ना होगा। किचन में समीर दिया को पढ़ा रहा होता है और रिमझिम उसे देखकर ही पढ़ लेती है। जहां वो अपने हाथों पर ही सारी चीजें लिख लेती है। घरवालों को लगता है रिमझिम विद्या में चोरी कर रही है लेकिन रिमझिम कहती है कि, उसने पढ़ाई की है समीर से समझकर। समीर को अब सजा देने के लिए कहा जाता है। जहां, समीर रिमझिम को वहां से लेकर चले जाता है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर पूजा पर बैठने के लिए रिमझिम को कहता है। जिसकी वजह से रिमझिम कहती है आज उसका एग्जाम है। समीर कहता है वो जा सकती है लेकिन आज के बाद वो नहीं आएगी। बुआ मां दिया से बात करती है और उसे पता चलता है 15 मिनिट में एग्जाम चालू होगा।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें