31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 22nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : रिमझिम से हुई समीर को नफरत, अमायरा संग हुई सगाई ?

रिमझिम 22nd दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम अब समीर को लेकर हो चुकी है परेशान।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां वो देखती है समीर ने अवीक को अपने भाई से भी ज्यादा प्यार दिया है लेकिन अचानक क्या हो गया है उसे समझ नहीं आ रहा होता है।

रिमझिम की सजा

रिमझिम इस बात का पता करने के लिए नीचे जाती है और देखती है कि घर में तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिसके बाद हर किसी से रिमझिम जानना चाहती है कि क्या हो रहा है आज ? रिमझिम को रूप और मोहिनी नजर आती है और रूप से रिमझिम पूछती है कि क्या आपकी शादी हो रही है ? प्रताप की पत्नी रूप का मजाक बना देती है और रूप वहां से चली जाती है। मोहिनी को रिमझिम याद दिलाती है कि, किस तरह से समीर को दोनों ने मिलकर बचाया था तो फिर क्या हो गया है ? मोहिनी बिना कुछ कहे वहां से चली जाती है। तभी रिमझिम अपनी मासी को देखती है और कहती है उसने अपने मासी को सरप्राइज़ देने के लिए कुछ नहीं बताया। सुनंदा नशे में डूबी हुई थी। जहां वो रिमझिम को यहां से चले जाने को कहती है क्योंकि, समीर ने उसका और हर किसी का अच्छा से ध्यान रखा हुआ है। ऐसे में अब मोहिनी वहां आती है और सुनंदा को लेकर जाती है क्योंकि तैयार भी होना होता ह उसे सगाई के लिए। समीर की नजर बुआ मां उतारती है और पूछती है उसने रिमझिम को जगह क्यों दी है घर में ? समीर कहता है उसका ये वचन था जो ना चाहते हुए भी उसे देना था। लेकिन इसका असर उसके रिश्ते पर नहीं होगा। इस बात की कसम समीर बुआ मां को देता है।

समीर का बदला

रिमझिम ये सब चीजों को पता करने के लिए और जो सत्ता उसने समीर के नाम की थी वो लेने के लिए समीर के कमरे में जाती है लेकिन उसे याद आता है किस तरह से समीर ने उसके साथ बतमीज़ी की थी। जिसके बाद भी रिमझिम जाती है और पावर ऑफ ऑटोनोमी लेती है। तिजोरी में पासवर्ड होता है लेकिन किसी भी तरह रिमझिम उसे खोल देती है। समीर की मांगतेर आ गई होती है। जिसके लिए समीर उसे पूरा घर और डेकोरेशन दिखाता है। अमायरा का स्वागत बुआ मां भी करती है। जिसके बाद समीर अपने कमरे में अमायरा को लेकर आता है और रिमझिम छिप जाती है। जिसके बाद समीर और अमायरा के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है और इस चीज को देखकर रिमझिम को अपने और समीर के कुछ पल याद आते है। वही दूसरी तरफ, समीर रिमझिम को देख लेता है और उसे बाहर लेकर आता है। रिमझिम को देखकर अमायरा गुस्सा हो जाती है और समीर उसके सामने कहता है ये कोई नहीं है। रिमझिम को समीर बताता है कि अमायरा उसकी मंगेतर है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, मोहिनी को लेकर गांववाले बुरा भला कहते है। जिसके बाद समीर को गुस्सा आ जाता है और वो लोगों से झगड़ा करता है। रिमझिम उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन, समीर रिमझिम को भी मार देता है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें