27 C
Mumbai
गुरूवार, जनवरी 22, 2026

रिमझिम 21st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : समीर ने किया रिमझिम को अवीक से दूर, टूट गया विश्वास

रिमझिम 21st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, अब रिमझिम अपने कॉलेज के लिए होती है बहुत खुश।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां वो कॉलेज जाने के लिए बहुत खुश होती है। लेकिन तभी समीर उसे कहता है वो जाएगी कैसे ? गाड़ी ड्राइवर लेकर गया है और रिक्शा की स्ट्राइक है।

रिमझिम का हुआ एडमिशन

रिमझिम इसमें भी समीर का प्लान समझ लेती है और उसे कहती है वो इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी। वही रिमझिम के खिलाफ समीर को मोहिनी भड़काने का काम करती है और कहती है उसे कि रिमझिम की वजह से घर में अपशगुन होने वाला था। कुछ ना कुछ करना होगा। नहीं तो ये सब कुछ खराब कर देगी। चंचल रूप को कहती है आज कितने अच्छे से उसका रिश्ता हो गया है। प्रेम को रूप ये बात बताना चाहती है लेकिन चंचल उसे मना करती है और कहती है कि ये आपशगुन होने वाला है। इसे अच्छा है वो ना ही बताए। रूप इन सभी बातों को मानती नहीं है लेकिन फिर भी वो चाहती है कि प्रेम को ये बात पता चल जाए।

समीर का बदला

समीर से बदला लेने के लिए रिमझिम साईकिल से कॉलेज जाती है और समीर का ये भी प्लान फेल वो कर देती है। वही दूसरी तरफ, रिमझिम का ये सफर देखकर समीर अब अपना अगला प्लान चलता है और कहता है आज वो रिमझिम के साथ ऐसा कुछ करेगी जिसे वो रात भर सो नहीं पाएगी। कॉलेज से आने के बाद अवीक के साथ रिमझिम टाइम पास करती है और अपने कॉलेज की कहानी बताती है। जिसके बाद वो समीर के कमरे में आती है उसे मिठाई देने के लिए लेकिन समीर उसे कहता है जब वो गेम जीत जाए तभी ऐसा कुछ करे। शैंपियन की बॉटल से रिमझिम हर जगह गंदा कर देती है और उसे कहती है अब पार्टी वाइब आ रही है ना ? इस बीच ही रिमझिम का पैर फिसलता है और उसे समीर बचाता है। समीर रिमझिम को खुद ही संभलने के लिया कहता है क्योंकि, उसने जो किया है सही नहीं किया होता है। अवीक की तबियत खराब हो गई होती है आइस्क्रीम की वजह से जिसके लिए अब रिमझिम काढ़ा बनाने जाती है और तभी समीर रिमझिम के कमर में कमर बंध बांध देता है जिसे वो कमरे में जाती है अवीक के तो, सायरन बचता है। जिसे सभी लोग कमरे से बाहर आ जाते है।

समीर हुआ इमोशनल

रिमझिम अवीक के कमरे में जा नहीं पाती है और समीर रिमझिम को अपनी शर्त याद दिलाता है कि, किस तरह से रिमझिम ने घरवालों को परेशान आकर दिया है। कभी झूठ बोलकर तो कभी ये सब के चक्कर में लेकिन अभी समीर इन सारी चीजों का बदला लेता है। समीर रिमझिम को इसे अपना इनाम बताता है क्योंकि वो इस लायक थी। कमरे में समीर मोहिनी बुआ के पास जाता है। जहां,वो इमोशनल हो जाता है क्योंकि समीर के लिए मोहिनी ने बहुत कुछ किया होता है। रिमझिम इस चीज को देखकर सोचती है काश कुछ ऐसा हो जाता जिसे समीर को सच पता चलता कि क्यों, रिमझिम ने शादी करवाई थी ?

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर पूजा पर बैठने के लिए रिमझिम को कहता है। जिसकी वजह से रिमझिम कहती है आज उसका एग्जाम है। समीर कहता है वो जा सकती है लेकिन आज के बाद वो नहीं आएगी।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें