रिमझिम 20th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां, अब रूप को लेकर सभी हो चुके हैं परेशान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम अब कहती अपने शर्तों पर रहती है और कहती है कि, उसे किसी भी हालत में पैसे चाहिए होंगे।
रिमझिम का फूटा गुस्सा
मोहिनी बुआ सा समीर को चिंता करने से मना करती है। जिसके बाद वो कहती है कि, वो कुछ करती है लेकिन समीर कहता है अभी सबसे पहले उसके लिए रूप बुआ सा है। समीर रिमझिम को पैसे देता है और सभी तैयार हो जाते है नीचे जाने के लिए चंचल रूप को उसकी उम्र और कपड़े के लिए सुनाती है। जहां वो कहती है सब ठीक कर देते है नहीं तो आपको देखकर कोई भी कह देगा आप छोटे बड़ी उम्र की हैं। रूप को इस बात का गुस्सा आ जाता है। जहां वो सारी चीजों को खराब कर देती है। लेकिन, सभी को ये बात पता चलता है और रिमझिम रूप को समझाने के लिए उसके कमरे में आती है। शुरुआत में रूप रिमझिम की बात भी नहीं सुनती है लेकिन धीरे – धीरे वो समझ जाती है। खूबसूरती से बढ़कर भी इस दुनिया में बहुत कुछ है। जिसके लिए उसे ये बात समझना होगा। समीर इसमें रिमझिम का साथ देता है और कहता है उसे चिंता की क्या जरूरत है ? जब राजा उसके साथ है ?
रिमझिम का एडमिशन
अवीक अपनी बहन को याद दिलाता है। कि कॉलेज के फीस का टाइम हो गया है और आज लास्ट डे है। ऐसे में रिमझिम जाने से मना करती है और समीर को समझ नहीं आता है रिमझिम ने ऐसा क्यों किया है ? रिमझिम से इस बात का पता लगाने के लिए समीर उसके हाथों को नुकसान पहुंचाता है और चूड़ी फोड़ देता है। जहां, समीर और रिमझिम के बहस को मेहमान देख लेते है और कहते है जिस घर में रिमझिम और समीर जैसे लोग झगड़ा और रिश्ते को नहीं समझते है। वहां रिश्ता करने से मतलब नहीं है। रिमझिम झूठी कहानी बताती है और कहती है उन्होंने किसी और एक हाथों पहने हुए देखा जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया था और ऐसा कुछ नहीं है। रिमझिम की बातों का मेहमान विश्वास कर लेते है।
रूप का रिश्ता हुआ पक्का
मेहमान समीर को चूड़ी पहनाने के लिए कहते है। जहां, रिमझिम शर्त रखती है कि, समीर सॉरी नहीं बोलेगा तो, वो नहीं पहनेगी। समीर मन रखने के लिए कह देता है सभी को कि वो पहनाएगा और उसे पहनाते हुए देख मोहिनी बुआ सा को ये सब चीजें बर्दाश्त नहीं होती है। रूप के रिश्ते को लेकर सभी बता करते है और रिश्ता पक्का करते है। रिमझिम इस बीच ही प्रेम बुआ सा को बुलाने की बात करती है। लेकिन मेहमान नहीं चाहते हैं ऐसा और रिमझिम समय ना होने का बहाना देते है। रिमझिम और समीर दोनों ही मेहमान को बाहर छोड़ने जाते है और रूप बुआ सा को बधाई देते वक्त दोनों की नजदीकियां बढ़ जाती है। अवीक रिमझिम को याद दिलाता है उसे जाना होगा कॉलेज। रिमझिम कहती है उसे सही समय पर याद आ गया है। समीर रिमझिम से इस वक्त भी बदला लेने का सोचता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर को रिमझिम कमरे में और उसे दूरी बनाने के लिए कहता है। नहीं तो वो वापस उसे सुधार गृह भेज देगा। रिमझिम को समझ नहीं आता है अचानक ये समीर क्या कर रहा है ?
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

