रिमझिम 1st जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां मोहिनी को बर्बाद करने की कोशिश अब रिमझिम करती है।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत दादा सा और पूरे परिवारवालों से होती है। जहां दादा सा अब रिमझिम और समीर के शादी की रस्म करवाना चाहते है।
घरवालों का फूटा गुस्सा
रस्म को लेकर मोहिनी दादा सा को मना करती है और कहती है, ये सब करने की क्या जरूरत है ? इस शादी से ही कोई खुश नहीं है। दादा सा फिर भी करवाना चाहते हैं। समीर उसी वक्त वहां आ जाता है और दादा सा को ये रस्म के लिए मना करता है लेकिन दादा सा की जिद्द के सामने उसकी कोई नहीं चलती है। क्योंकि, दादा सा नहीं चाहते है कि रानी सा के सम्मान में कोई कमी रहे। दादा सा के कहने पर घर में तैयारियां शुरू हो जाती है और रिमझिम की। मुंह दिखाई होती है। जहां शुरुआत प्रताप और उसकी पत्नी करती है लेकिन, दोनों ही रिमझिम को कुछ नहीं देते है, बल्कि उसे इस घर से जाने के लिए कहते है। वही मोहिनी दादा सा के सामने रिमझिम के लिए कई सारे गहने रखती है और कहती है ये उन सारी चीजों में से कुछ भी के सकती है।
समीर से बदला
रिमझिम मोहिनी को रानी सा की चैन के लिए कहती है और मोहिनी इस बात के लिए इंकार नहीं कर पाती है और वो चैन उसे दे देती है। लेकिन मोहिनी को ये समझ नहीं आता है कि, रिमझिम को कैसे पता है कि, वो चैन उसके पास ही है ? प्रताप और उसकी पत्नी को लगता है मोहिनी सस्ते में से निपट गई है। लेकिन बाद में रिमझिम कहती है जैसे उसने चैन लिया है वैसे ही सब कुछ के लेगी। नहीं तो अभी भी वक्त है समीर को वो समझा सकती है। मोहिनी कुछ कहती नहीं है और मासी से कहती है बदला लेने के लिए। सुनंदा शराब की बॉटल देती है और कहती है जब वो अपना कुछ हार जाएगी तो, उसे इसकी जरूरत होगी। सुनंदा के बाद समीर का नंबर होता है। जहां समीर एक रुपए के सिक्के को उछाल कर उसे वही पैसा दे देता है। दादा सा अब रिमझिम को शगुन के कंगन देते है और समीर को पहनाने के लिए कहते है लेकिन, रिमझिम मना करती है और कहती है जब समीर दिल से पहनाएगा तब ही वो पहनेगी। इस चीज के लिए रिमझिम को दादा सा आशीर्वाद देते है। जहां दोनों के बीच ही चैलेंज लगती है। दादा सा अगले रस्म के लिए कहते है और वो अगली रस्म कुछ और नहीं बल्कि, अंगूठी की रस्म होती है। इस रस्म में समीर और रिमझिम दोनों एकसाथ जीत जाते है और इस जीत के लिए दादा सा दोनों को ही बधाई देते है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर और मोहिनी दोनों ही अब प्लान बनाते है किसी तरह वो रिमझिम का सच लेकर आएंगे सबके सामने। वही प्रेम बुआ सा के सामने रिमझिम सब कुछ कह देती है और प्रेम ये सारी चीजें देख रही होती है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

