रिमझिम 19th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां अब मोहिनी और प्रेम के बीच हो चुका है नया बवाल।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत प्रेम बुआ सा से होती है। जहां वो कहती है कि रूप की शादी के बाद अब वो इस घर से चली जाएगी। रिमझिम और समीर को ये बात पसंद नहीं आती है और वो बुआ सा को समझाने की कोशिश करते हैं।
रिमझिम का फूटा गुस्सा
प्रताप सोचता है उसे किसी भी हालत में प्रेम को रोकना ही होगा। प्रेम को समझाने के लिए रिमझिम जाती है। जहां रिमझिम कहती है भागना हर समस्या का समाधान नहीं है और उन्हें इस बार लड़ना होगा। रिमझिम की इस बात को प्रेम समझती नहीं है और वो कहती है उसे लड़ना नहीं है। जिंदगी में उसे शांति चाहिए और ये शांति उसे वही मिलने वाली है। रिमझिम को प्रेम बुआ सा कुछ गहने देती है और उसे कहती है इसे बेचकर वो कॉलेज की फीस भर सकती है। रिमझिम को अपनी दोस्त से कुछ पैसे मिल जाते है। जहां वो हिसाब कर रही होती है के समीर उसे परेशान करने के लिए वहां आता है और पैसे को लेकर उसका पेपर ले लेता है। दोनों के बीच नोक झोंक हो जाती है और दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। ऐसे में रिमझिम समीर के कपड़े निकालने की धमकी देती है जिसके कारण वो पेपर उसे दे देता है समीर को लेकर अब रिमझिम के मन में नया प्लान आ जाता है।
रिमझिम का प्लान
रूप के लिए सुनंदा चुड़ी लेकर आती है। जिसे देखकर रूप को गुस्सा आ जाता है। ऐसे में अब रूप का ये गुस्सा देखकर मोहिनी बहुत खुश होती है रूप कहती है उसकी शादी की तैयारी सिर्फ और सिर्फ मोहिनी बुआ करेगी। जिसमें बाद अब रिमझिम को समझ नहीं आता है कि वो इस प्लान को किस तरह से कामयाब करेगी ? रूप को समझाने के लिए प्रेम वहां आती है और कहती है किस तरह से दोनों के बीच अनोखा रिश्ता है जो दूर जाने से भी बदल नहीं सकता है। वही रिमझिम देखती है समीर के लिए कपड़े आ गए होते है और साथ ही कॉफी भी। रिमझिम सारे कपड़े पर दाग लगा देती है जिसे देखकर समीर को गुस्सा आ जाता है क्योंकि उसे नीचे जाना होता है और समीर अभी तक तैयार नहीं हुआ होता है। रिमझिम और समीर में बहस होती है और बुआ मां देखती है समीर ने कमरे के साथ – साथ सब कुछ बेकार कर रखा हुआ होता है। बुआ मां रिमझिम पर चिल्लाती है और कहती है ये क्या कर रही है वो ? अवीक वहां समीर का कपड़ा लेकर आता है जो रिमझिम ने ही बनाया होता है। सभी को वो बहुत पसंद आता है लेकिन समीर को पहने से रिमझिम रोकती है और उसे पैसे मांगने की डिमांड करती है। जिसे देखकर समीर पहने से इंकार कर देता है लेकिन उसके पास अब इसके अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं होता है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम को तमाशा करने से समीर मना करता है जिसके लिए वो कहता है ये सब करने की जरूरत नहीं है। वही रूप के रिश्ते के लिए आए हुए लोग समीर और रिमझिम के अनबन को देख लेते है और कहते है ये रिश्ता नहीं हो सकता है क्योंकि यहां आपस में ही रिश्तों का कोई मोल नहीं है।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

