रिमझिम 16th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम को अपने काम को लेकर अपने जाल में फंसाती है समीर को।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां, रिमझिम अपने काम को लेकर सोचती है कि किस तरह वो अपना ये काम पूरा करेगी ? क्योंकि समीर ने लाइट तोड़ दी हुई है।
रिमझिम का फूटा गुस्सा
वही रिमझिम को कुछ गुंडे परेशान करने के लिए वहां आते है और रिमझिम उनसे छिपकर बैठ जाती है। सही समय पर आकर रिमझिम को समीर बचा लेता है और कहता और गुंडों की करता है जमकर धुलाई जिसके बाद समीर रिमझिम को घर लेकर चले जाता है। रिमझिम अपने काम को किसी भी तरह पूरा करना चाहती है और वो इस चीज के लिए वो प्रेम बुआ सा से मदद मांगती है। समीर की हरकतों पर घरवाले भी हैरान हो जाते है कि समीर ने क्यों बचाया है उसे ? समीर कहता है रिमझिम को सजा वो देना चाहता है खुद से दूसरों में वो मजा नहीं है।
रिमझिम का प्लान
रिमझिम सबके समाने फोन पर कहती है भगवान के लिए उसका ऑडर मत कैंसिल कीजिए। लेकिन ये सब एक रिमझिम का नाटक होता है जिसमें उसका भाई अवीक भी साथ देता है। वही दूसरी तरफ, घरवाले रिमझिम के लिए खुश होते है कि उन्हें खुद कुछ करना नहीं पड़ा है। सब खुद ही हो गया है। प्रेम बुआ सा के कमरे में रिमझिम काम कर रही होती है और प्रेम बुआ सा खाना लाने की बात करती है। किचन में आते ही चंचल उस पर चिल्लाती है क्योंकि विधवा आ गई है और वो प्रसाद बना रही थी। रूप चंचल को ऐसा कहने से मना करती है लेकिन वो सुने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में चंचल कहती है रूप की शादी भी सिर्फ और सिर्फ प्रेम की वजह से नहीं हो रही है। रूप ऐसी बातें कहने के लिए मना करती है।
रिमझिम और समीर की टक्करार
दूसरी तरफ प्रताप प्रेम बुआ सा के कमरे के बाहर जाकर बाते करता है अपने साथ समय बिताने के लिए कहता है और ये सब रिमझिम सुन लेती है। जहां उसे याद आने लग जाता है किस तरह से बुआ सा को प्रताप परेशान करता है। प्रताप बाहर बुआ सा को देखता है और बुआ सा वहां से उसे जाने के लिए कहती है। रिमझिम ये बात अब बुआ सा से पूछती है लेकिन वो अपने काम पर ध्यान देने के लिए कहती है। रात में समीर कमरे में रिमझिम का इंतजार करता है और उसके आते ही सोने का नाटक करता ह समीर के सोने के बाद रिमझिम अपना काम करने आती है और समीर उसका पीछा करके वहां तक आ जाता है। रिमझिम को समीर के होने का एहसास होता है क्योंकि रिमझिम ने वहां बटन देखी होती है समीर की। समीर प्लान बनाता है वो अब किसी भी तरह रिमझिम के प्लान को खराब कर देगा।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम को समीर चैलेंज देता है समीर कही उसे जीतने नहीं देगा। ऐसे में रिमझिम का गुस्सा फूट जाता है और वो कहती है आज अगर सब सही रहता है तो ये नहीं होता।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

