31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 16th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट : मोहिनी बनी रानी ? रिमझिम का फूटा गुस्सा

रिमझिम 16th दिसंबर 2025 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां रिमझिम गांववालों के सामने सारी सच्चाई लेकर आती है।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को रास्ते में मोतियां मिलती है और ये देखकर वो पैरों के निशान का पीछा करते है।

मोहिनी की चाल

कमरे में वो देखती है कि उसकी मौसी की जान खतरे में आ गई है कुछ लोगों ने उसे बंदी बनाकर रखा हुआ है। ऐसे में, मोहिनी और प्रताप दोनों कमरे में बात करते है कि, किस तरह उसने राज गद्दी के रास्ते में आए सभी लोग को उसने हटा दिया है। रिमझीम को लेकर प्रताप कहता है अगर वो अब कुछ ज्यादा करेगी तो वो उसे भी हटा देगा। कार में समीर रिमझिम के दिए हुए समान को ढूंढता है जो उसे खो गया हुआ होता है। ऐसे में समीर को ड्राइवर कहता है कि बाद में मिल जाएगा लेकिन समीर कहता है बिना लिए वो भी जाएगा। मोहिनी और प्रताप की बात को मोहिनी के पति सुन लेते है और मोहिनी इस बात को पलट ने की कोशिश करती है। मोहिनी कहती है रिमझिम ने जो भी किया है उसे गांव वाले काफी ज्यादा नाराज है और ऐसे में राज गद्दी भी खाली है जिसके लिए उसे रानी बनना ही होगा। मोहिनी की ये चाल को चाचा सा बहुत अच्छी तरह से समझ जाते है और गद्दी के लिए वो किस तरह से गिर गई है ये वो अच्छी तरह देख रहे है। अविवेक शपथ के दौरान प्रताप से कहता है उसकी दीदी कही नहीं मिल रही है लेकिन, वो उसे चुप रहने को कहता है और उस पर हाथ उठा देता है लेकिन तभी चाची सा आकर उसे रोक देती है और कहती है अविवेक से माफी मांगने के लिए प्रताप चाची सा के कहने पर माफी मांग भी लेती है।

रिमझिम की परेशानी

राज गद्दी के लिए मोहिनी को लेकर आया जाता है। लेकिन तब तक रिमझिम कुलदेवी की मूर्ति को लेकर आती है और सबको बताती है किस तरह से उसकी मासी की जान लेने की कोशिश की गई थी। उसे रूम में बंद किया गया था। जहां वो गुंडों से लड़का वो आपनी मासी और कुलदेवी को लेकर आई है। मोहिनी कहती है सुनंदा ने अपमान किया है देवी का। जहां रिमझिम पूरी बात बताती है कि, उस दिन कुछ गुंडे उसके घर में आ गए थे। जहां अपनी जान बचाने के लिए सुनंदा देवी की मूर्ति बनकर बैठ गई थी। रिमझिम कहती है शपथ उसने ली थी उसके रहते औरतों पर कभी भी अत्याचार नहीं होगा। जिसके लिए अभी उसे सभी का साथ देना होगा। इस काम में अब रिमझिम का सभी लोग साथ देते है और उसकी जय – जयकार करते है। अकेले में मोहिनी और सुनंदा को बुलाया जाता है। जहां मोहिनी से पूछा जाता है कि, उसने ऐसा क्यों किया है ? मोहिनी सुनंदा को बताती है कि, वो उसके पति के करीब आने की कोशिश कर रही है। रिमझिम इस बात को मानने से बात इंकार कर देती है और उसे माफी मांगने के लिए कहती है। जिसे वो कहती जा या तो इस घर से जाना होगा नहीं तो सुनंदा से माफी मांगना होगा।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर पर प्रताप चाचा सा हमला करते है। जिसे देखकर समीर और रिमझिम दोनों ही डर जाते है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें