रिमझिम 15th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters. com
दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां अब रिमझिम को अपने काम को लेकर मिलता है नया प्लान।
प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम को समीर कहता है अगर उसे पढ़ना है तो खुद के पैसे से पढ़ेगी नहीं तो फिर रिमझिम यहां नहीं रहेगी।
रिमझिम का फूटा गुस्सा
बुआ मां और घरवाले इस चीज का वीडियो देखते है और कहते है समीर का भी कोई तोड़ नहीं है। बहुत अच्छा प्लान बनाया हुआ है। रिमझिम को समझ नहीं आता है वो क्या करेगी ये सब में ? तभी अवीक उसे अंगूठी बेचने के लिए कहता है। रिमझिम उसे ये सब सोचने के लिए मना करती है और कहती है कि,उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। रिमझिम अपने कमरे में आती है अपने गहने को वो बेचने का सोचती है लेकिन तब बुआ मां और चाची सा कहती है उन्होंने बैंक के लॉकर में सब रखवा दिया है। समीर कहता है वो गहने राजा सा के पैसे के है तो उस पर अब रिमझिम का कोई भी हक नहीं है। रिमझिम की चुनौती को समीर बढ़ाते रहता है लेकिन उसे समझ नहीं आता है समीर के इस प्लान को वो किस तरह फेल करेगी ?
समीर का प्लान
महिला सुधार से रिमझिम को इस चीज के लिए मदद मिलती है और वो देर रात तक अपने ऑडर को पूरा करती है। बीच रात में समीर रिमझिम से कहता है ये सब करने का क्यों है ? रिमझिम उसे बताती है कि समीर ने उसकी चुनौती को बढ़ाया है। समीर रिमझिम को कमरे से जाने को कहता है लेकिन वो जाती है बल्कि वो समीर को कहती है कि उसे दिक्कत है तो वो चले जाए। समीर वहां से जाने की कोशिश करता है लेकिन तब तक वो समान के बीच में ही फंस जाता है और रिमझिम उसकी मदद करती है। इस बीच ही दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलती है। इसलिए सब करना होगा। अगली सुबह समीर को सभी देखते है कि समीर गेस्ट रूम में सोया है और बुआ मां उसका ख्याल रखने के लिए आ जाती है। समीर सभी को बताता है कि, किस तरह रात में जाग कर उसने पूरा अपना काम खत्म कर लिया है और उसका काम भी बहुत अच्छा था।
रिमझिम और समीर की बहस
बुआ मां को समीर कहता है उसे काम को नजअंदाज नहीं करना चाहिए। जिसके बाद रिमझिम से बदला लेने के लिए बुआ मां उसके कमरे से मशीन गायब करवा देती है और बुआ मां ये बात रिमझिम को कहती है कि उसके महल में ये छोटे काम नहीं होते है। इस काम से उन के शान पर बात आती है। रिमझिम को समझ नहीं आता अब इस चुनौती का सामना वो किस तरह से करने वाली है ? रिमझिम और बुआ मां के बीच इस चीज को लेकर बहस हो जाता है। वही, समीर अवीक को पढ़ा रहा होता है किस तरह सड़क सुनसान जगह से वो लोगों की मदद कर सकता है। रिमझिम दोनों की बातों को सुनती है और कहती है अब उसे नया प्लान मिल गया है।
क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?
अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, रिमझिम को कुछ गुंडे छेड़ने आते है और इस वजह से रिमझिम को लगता है उनसे डर लेकिन सही समय पर आकर समीर बचा लेता है रिमझिम को।
टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

