31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

रिमझिम 12th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट : रिमझिम ने लिया सुनंदा का। इल्जाम अपने सर

रिमझिम 12th जनवरी 2026 रिटेन अपडेट On Tellyboosters.com

दंगल टीवी के फेमस शो रिमझिम की कहानी इन दिनों बेहद ही ज्यादा दिलचस्प होती नजर आ रही है हैं। जहां सुनंदा का गुस्सा फूट जाता है रिमझिम पर।

प्रीकैप : एपिसोड की शुरुआत रिमझिम से होती है। जहां रिमझिम पर समीर झूठे आरोप लगाता है और कहता है रिमझिम ने उसकी मां के कंगन के साथ खिलवाड़ किया है। सही नहीं होने वाला है उसके साथ।

रिमझिम का फूटा गुस्सा

रिमझिम अपनी बात पर रहती है और कहती है उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया हुआ है। जिसके बाद रिमझिम को आग के घेरे निकलने के लिए वो पानी डालती है और कहती है अगर कुछ मिनटों में उसने साबित नहीं किया तो उसे प्रजा के सामने सजा दी जाएगी। रिमझिम इस बात को मान लेती है। चाची सा आती है बुआ मां के पास ये बात कहने के लिए। लेकिन बुआ मां चाची सा को मना करती है ये सब कहने के लिए। जहां, बुआ मां कहती है उसे डरने की जरुरत नहीं है बल्कि सब काम हो गया है। रिमझिम को फुटेज और कही भी सबूत नहीं मिलता है।

सुनंदा फंसी बुआ मां के जाल में

कुछ देर ढूंढने के बाद रिमझिम को जुड़ा का लटकन मिलता है और उसे समझ नहीं आता है ये है किसका ? बाहर आकर रिमझिम देखती है सभी पूजा के लिए बैठे होते ह और तभी जुड़े पर रिमझिम की नजर जाती है। अवीक के साथ समीर गेम खेलता है और प्रताप चाचा सा को चोट लग जाता है। प्रताप वहां आता है और रिमझिम का किया समीर को याद दिलाता है। जिसके बाद समीर उसे कहता है कि, रिमझिम ने जो भी किया है उसे सजा मिलकर रहेगी। रिमझिम जुड़े वाली के पास जाएगी और देखती है ये कोई और नहीं बल्कि सुनंदा होती है। बुआ मां यदा करती है कि किस तरह से बुआ मां सुनंदा के पास गई होती है और उसे बताती है कि, रिमझिम को फंसाने के लिए उसे कंगन का इल्जाम अपने पर लेना होगा। क्या वो चाहती है जो उसके पति के साथ वही किसी और के साथ हो ?

रिमझिम का झूठ

रिमझिम को समीर सबके सामने लेकर आता है और कहता है सच बताने के लिए रिमझिम कहती है किसी ने भी बल्कि उसने ही ये सब किया हुआ था। समीर इस चीज के लिए रिमझिम को बुरा भला कहता है और वही चाची सा करती है बुआ मां की तारीफ। समीर रिमझिम के हाथों पर लिख देता है कि वो एक नंबर की झूठी है।

क्या होगा अपकमिंग एपिसोड में ?

अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने मिलने वाला है कि, समीर प्रजा के सामने रिमझिम लिए माफी मांगता है के कहता है उसे कि रिमझिम उतनी पढ़ी लिखी नहीं है।

टीवी सीरियल की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए Tellyboosters के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें