30 C
Mumbai
शनिवार, दिसम्बर 6, 2025

मन सुंदर २६ नवंबर २०२६ रिटन अपडेट: नाहर को समर की सच्चाई का चला पता।

मन सुंदर के बुधवार के एपिसोड में रूही सभी को नाहर पर शक करने से रोकती है। वहीं, दादी नाहर और रूही दोनों पर इल्जाम लगाती है। वह नाहर से कहती है कि यह किसका बच्चा है क्योंकि उसकी पत्नी रूही बच्चा पैदा नहीं कर सकती। नाहर कहता है कि वह बच्चा उसका नहीं है।

वहीं, दादी फिर रूही पर इल्ज़ाम लगाती है और कहती है कि कही उसने किसी सड़कछाप बच्चा तो नहीं उठाकर लायी है जिसे हम इस परिवार का वारिस बना दें? रूही कहती है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है और न उसका ऐसी करने की कोई मंशा है।

नाहर ने अपने घरवालों के सामने कहा कि अब जब उन्हें उसपर कोई भरोसा नहीं है और वह रूही और उसपर इल्ज़ाम लगा रहे हैं तो अब वह इस बच्चे की सच्चाई पता करके उसको उनके सामने लाएगा।

नाहर अपने कमरे में जाता है और उस तस्वीर को देखता है। इसी बीच रूही उसके पास आकर कहती है कि उसे उसपर पूरा भरोसा है। नाहर रूही से पूछता है कि उसने घरवालों से पहले उसे यह फोटो दिखाना ज़रूरी नहीं समझा?

रूही कहती है कि वह फ़ोटो दिखाने वाली थी लेकिन दादी को लग गया और उसी बीच फ़ोटो घूम गयी और फिर जाकर समर की माँ के हाथ लगी। रूही बच्चे को देखने उसके कमरे में जाती है।

नाहर उस तस्वीर को आवर्धक लेंस से देखता है। उसे सिटी हॉस्पिटल का लोगो नज़र आता है। वह फ़ौरन सिटी हॉस्पिटल जाता है। नाहर हॉस्पिटल में 8 साल पुराने रिकॉर्ड देखने की दरख्वास्त करता है पर नर्स मना कर देती है।

नाहर की दादी रूही को कोसती है कि यह सब उसी की वजह से हो रहा है। समर की माँ दादी से कहती है कि समर के बच्चे को इस घर का वारिस बनाया जाए।

जब नाहर घूमकर देखता है तो उसे वही तस्वीर वहां बोर्ड पर दिखती है और उसे पता चलता है कि यह फ़ोटो एडिटेड है। वह वहां समर को देखता है और घर आकर उसको पूछता है कि वह सिटी हॉस्पिटल क्या करने गया था? समर झूठ बोल देता है कि दवा लाने गया था और काम करने लगता है।

वहीं, समर को बाइक की आवाज़ आती है और वह देखता है कि समर कहि जा रहा है। नाहर समर का पीछा करता है। समर एक मंदिर के पास उतरता है और एक लड़की के पास जाकर बात करता है। नाहर उन दोनों की बातें सुनता है।

वह लड़की समर से कहती है कि उसने बच्चा पैदा करके उसे छोड़ दिया और खुद शादी कर ली। समर ने उसे उसकी सहायता करने को कहा। लड़की ने कहा समर ने जैसा बताया उसने वैसे ही किया और बच्चे को कह दिया कि वह सभी के सामने नाहर को अपना पिता बोले।

लड़की यह कहकर चली जाती है और समर उसके पीछे पीछे जाता है। इसी बीच समर का हेलमेट गिर जाता है और नाहर उसको देख लेता है। वह उसे देखकर हैरान हो जाता है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें