31 C
Mumbai
बुधवार, जनवरी 21, 2026

मन सुंदर ८ जनवरी २०२६ रिटन अपडेट: नहार ऑड शीतल की सगाई हुई कैंसिल

मन सुंदर के गुरुवार के एपिसोड में रूही कहती है कि हर जन्म में नहार ही उसके पति रहेंगे। शीतल अपने कमरे में सज रही होती है नहार के साथ अपनी सगाई के लिए। वहीं, जूही उसके कमरे में धुंआ के देती है जिससे वह अंदर चली जाती है। जब शीतल बाहर आती है तो उसको बाहर बिट्टू मिलता है तो वह उसे डांट देती है।

वहीं, नहार तैयार होकर बाहर आता है तो राहत यानी रूही से टकरा जाता है। रूही उसे देखकर कहती है कि वह अच्छा दिख रहा है। तभी उसका दुप्पटा नहार के घड़ी में अटक जाता है।

सभी नहार और शीतल को सगाई के लिए इकट्ठा होते हैं और पण्डित जी दोनों को सगाई की अंगूठी पहनाने को कहते हैं। जब सोनी डब्बी खोतली है तो पाती है कि उसमें कुछ है ही नहीं। दादी शीतल को डांटती है कि उसने अंगूठी कहां रख दी?

तब पता चलता है कि जूही ने ही कमरे में धुआं करके अंगूठी अपने पास रख ली थी। सोनी ऊपर जाकर शीतल के कमरे में देखने आती है तो जूही पूछती है क्या उन दोनों की सगाई हो गयी? वह कहती है नहीं हुई। सोनी उससे कहती है कि मुन्नी राहत के पास है।

वहीं, पलक वापस घर आ जाती है और पूनम जिसको वह मारिया समझती है कहती है कि तुमने मेरा ही गेम बजा दिया और उसे चिल्लाती है। वह कहती है तुम किडनैप नहीं होती तो मेरा काम नहीं होता।

वहीं, दादी शीतल को अपनी अंगूठी देती है तो पण्डित जी दोनों से कहते हैं कि उनके पास सिर्फ ५ मिनट है। जैसे ही शीतल अंगूठी पहनती है वह गिरकर राहत के पास चली जाती है। और जब तीसरी बार वह कोशिश करती है तो किचन से आवाज़ और धुआं आता है।

जब नहार जाकर कढ़ाई छूँ लेता है और उसका हाथ चल जाता है। पण्डित जी मुहूर्त के बाद चले जाते हैं तो शीतल कहती है कि कोई नहीं आप ठीक है तो मैं आपको क्रीम लगा देती हूँ। सोनी नहार को क्रीम लगाती है।

रात को रूही यानी राहत लेप लेकर आती है और नहार से कहती है वह उसे लेप लगा देगी। वह सुनकर उसे याद आता है कि असल में तो रूही उसे चंदन का लेप लगाती थी। रूही उससे पूछती है कि उसका हाथ कैसे जल गया? नहार कहता है कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।

टीवी सीरियल और बॉलीवुड की लेटेस्ट गॉसिप और अपकमिंग एपिसोड के लिए बने रहिए tellybooster के साथ।

Latest news
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें